सेंट जोन (एंटीगा), 14 मई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज की ए क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रोडेरिक एस्टविक को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है। वह कर्टली एम्ब्रोस का स्थान लेंगे। एस्टविक गुरुवार से शुरू हो रहे शिविर में टीम के साथ जुड़ेंगे। एम्ब्रोस पिछले तीन साल से टीम के साथ थे। वह हाल ही में भारत में हुए टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा है, "एस्टविक आने वाली त्रिकोणिय श्रृंखला में टीम की तकनीकि टीम के साथ जुड़ेंगे। वह फ्रेंचाइजी बारबाडोस प्राइड के गेंदबाजी कोच थे। वह एम्ब्रोस का स्थान लेंगे। एस्टकि बारबाडोस की अंडर-19 टीम के भी कोच रह चुके हैं जिसने 2000 से 2004 के बीच तीन खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम के साथ भी काम किया है और वह हाई परफॉर्मेस सेन्टर में भी हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने 1983 से 1990 तक वेस्टइंडीज की ए टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है। --आईएएनएस