Hindi Cricket News: एंड्रयू बैलबर्नी बने आयरलैंड के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान

आयरलैंड की कप्तानी करने वाले पांचवे खिलाड़ी बने एंड्रयू बैलबर्नी
आयरलैंड की कप्तानी करने वाले पांचवे खिलाड़ी बने एंड्रयू बैलबर्नी

एंड्रयू बैलबर्नी को आयरलैंड की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। दिग्गज खिलाड़ी विलियम पोर्टरफील्ड के कप्तानी से हटने के बाद बैलबर्नी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैलबर्नी ने आयरलैंड टीम की कप्तानी करने को एक बहुत बड़ा सम्मान बताया है।

उन्होंने कहा कि अपने देश का कप्तान बनाए जाने पर मैं काफी खुश हूं और मेरे लिए ये काफी सम्मान की बात है। मैं काफी उत्साहित हूं और आने वाले दिनों में हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। ये ना केवल मेरे बल्कि मेरे परिवार वालों के लिए भी एक गौरव का पल है। मेरे सभी कोच, साथी खिलाड़ी, पेमब्रोक क्रिकेट क्लब के सभी दोस्त और हर उस इंसान के लिए जिन्होंने मेरे क्रिकेट करियर में अपना योगदान दिया, उनके लिए भी ये एक काफी बड़ा पल है।

बैलबर्नी ने आगे कहा कि 2008 से ही विलियम पोर्टरफील्ड आयरलैंड की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने काफी शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया। उनकी जगह को भरना मेरे लिए आसान नहीं होगा लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुंगा। एक खिलाड़ी के तौर पर विलियम के पास अभी भी टीम में योगदान देने के लिए काफी कुछ है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के कप्तान ने भारत के खिलाफ राजकोट टी20 में मिली करारी हार का कारण बताया

आपको बता दें कि विलियम पोर्टरफील्ड पिछले 11 साल से भी ज्यादा समय से आयरलैंड के कप्तान थे। उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 253 मैचों में कप्तानी की। उनके इस्तीफा देने के बाद बैलबर्नी को नया कप्तान बनाया गया है। बैलबर्नी ने 2010 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। वो आयरलैंड की कप्तानी करने वाले पांचवे खिलाड़ी हैं। 7 जनवरी 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान के तौर पर उनका पहला मैच होगा। हालांकि बैलबर्नी इससे पहले 2010 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड का नेतृत्व कर चुके हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links