अनिल कुंबले और विराट कोहली को टर्निंग पिच नहीं बनानी चाहिए: हरभजन सिंह

भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत और न्यूजीलैंड की आने वाली सीरीज पर विराट कोहली और अनिल कुंबले को नसीहत दी है। भज्जी के कुंबले और कोहली को बातों बातों में इशारा करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध होने वाली सीरीज में टर्निंग पिच न बनाये। भज्जी का ये भी मानना है कि कुंबले और कोहली के सामने टर्निंग पिचों के बजाये उनमें बदलाव लाने का एक बेहतर मौका है। भज्जी के मुताबिक भारतीय टीम को दूसरी सभी टीमों की तरह वही पुँरनी नीति नहीं अपनानी चाहिए बल्कि उन्हें कुछ बदलाव लाना चाहिए। पिछले तीन चार सालों में टीम प्रबंधन ऐसी पिचों की मांग करते हैं जिनपर तीन दिनों के अंदर ही खेल ख़त्म हो जाये जहाँ तक मेरा मानना है अनिल भाई और विराट एक सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं जो ये चाहेंगे कि टेस्ट मैच पूरी तरह से पांचवें दिन तक खेला जाए और मैच का फैसला लंच सेशन तक हो। ये सारी बातें भज्जी ने मीडिया द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में कही। जहां तक मुझे याद है कोटला में हुए आखिरी मैच में रहाणे ने टीम को एक बड़े संकट से निकाला था, हाँ विराट ने भी रन किये थे लेकिन ये भी सही है कि हमारे बाकी के बल्लेबाज़ जूझते नज़र आये थे। हमें ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि उनके पास भी मिच सैंटनर और इश सोधी जैसे गेंदबाज़ हैं। “अगर हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 400 से अधिक रन बना दे तो कीवी टीम हमें मात नहीं दे पयीगी। औअर अगर खिलाड़ियों में तुलना भी की जाये तो हमारी टीम उनसे कहीं ज्यादा बेहतर है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम 3-0 से इस सीरीज को जीत सकते हैं”: हरभजन सिंह न्यूजीलैंड की टीम 11 सितंबर को भारत आ चुकी है। इसके बाद कीवी टीम ने नई दिल्ली में एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेला। भारत को न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर पहला टेस्ट मैच प्रारंभ होगा। दूसरा टेस्ट 30 सितंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद 16 अक्टूबर से पांच मैचों की वन-डे सीरीज का शुभारंभ होगा। न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया है। चयनकर्ताओं के अनुसार गप्टिल एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें एक मौका देना कोई ग़लत कदम नहीं होगा।

Edited by Staff Editor