एशेज 2019: बेन स्टोक्स ने ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान

बेन स्टोक्स मैच जिताने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए 
बेन स्टोक्स मैच जिताने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया दूसरा एशेज टेस्ट रोमांच से भरपूर था। इंग्लैंड बेन स्टोक्स की अद्भुत पारी की वजह से मैच को 1 विकेट से जीतने में कामयाब हुयी। इंग्लैंड पहली पारी में 67 रनों पर सिमट गयी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इंग्लैंड के इस जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स, जिन्होंने नाबाद 135 रनों की पारी खेल अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी।

यह भी पढ़े: आईपीएल के अगले सीजन में संन्यास से वापसी करने की तैयारी में अम्बाती रायडू

स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, "हम एशेज में जिस स्थिति में थे और वहां से मैच जीतकर अभी भी एशेज जीतने की उम्मीदों को जिन्दा रखने के बाद मुझे ऐसा लगा रहा जैसे मैं चांद पर हूं। अगर हम यह टेस्ट हार जाते तो एशेज को गवां देते। पहली पारी में 67 रनों पर आउट होने के बाद मैच जीतना और एशेज वापस पाने का मौका एक अद्भुत अहसास है। अगले टेस्ट के शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय है और हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी क्योंकि अगर हम अगला टेस्ट मैच हार गए तो एशेज गवां देंगे और लोग इस टेस्ट जीत को भूल जायेंगे।'

गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और 219 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 11 चौके तथा 8 छक्के शामिल थे। इंग्लैंड को जब मैच जीतने के लिए 73 रनों की जरूरत थी तब स्टोक्स और लीच के रूप में आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। स्टोक्स ने लीच के साथ मिलकर ताबतोड़ बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर 76 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के हाथों से जीत छीन ली।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता