Ashes 2019, मैनचेस्टर टेस्ट: स्टीव स्मिथ के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर

Ankit
स्टीव स्मिथ ने तीसरा दोहरा शतक लगाया
स्टीव स्मिथ ने तीसरा दोहरा शतक लगाया

मैनचेस्टर में खेले जा रहे एशेज 2019 के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 497/8 पर घोषित की। स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया और 211 रनों की मैराथन पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय रोरी बर्न्स 15 और नाइट वाचमैन क्रेग ओवरटन 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले कल के स्कोर 170/3 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही झटका लग गया। नाबाद बल्लेबाज ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर 183 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गये। अगले बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी सस्ते में पवेलियन लौट गये। मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान टिम पेन और स्टीव स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस बीच स्टीव स्मिथ ने अपना शतक और टिम पेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

यह भी पढ़ें :शेल्डन जैक्सन ने चयनकर्ताओं पर पक्षपात के आरोप लगाये

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान टिम पेन 58 रन बनाकर 369 के स्कोर पर आउट हो गये। अगले बल्लेबाज पैट कमिंस भी सातवें विकेट के रूप में सस्ते में आउट हो गये। दूसरे छोर से स्मिथ लगातर रन बनाते रहे और उन्हें निचले क्रम में मिचेल स्टार्क का अच्छा साथ मिला। स्मिथ ने इस दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा किया और टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। ये स्मिथ का तीसरा दोहरा शतक है। वो 211 रन बनाकर 438 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए।

निचले क्रम में मिचेल स्टार्क (54 रन, 58 गेंद) और नाथन लियोन (26 रन, 26 गेंद) ने तेजी से रन बटोरे। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। बड़े लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की कमजोर शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज जो डेनली 4 रन बनाकर 10 के स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बन गये। इसके बाद बतौर नाइटवॉचमैन आये क्रेग ओवरटन और रोरी बर्न्स ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया : 497/8, पारी घोषित (स्टीव स्मिथ 211, स्टुअर्ट ब्रॉड 97/3)

इंग्लैंड: 23/1* (रोरी बर्न्स 15*, पैट कमिंस 10/1)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता