Ashes 2019: आखिरी मैच में स्टीव स्मिथ तोड़ सकते हैं 73 साल पुराना रिकॉर्ड

Neeraj
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने बल्ले से इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर रखा है। स्मिथ अकेले ही पूरी इंग्लैंड टीम पर भारी पड़ रहे हैं। स्मिथ ने अब तक एशेज सीरीज के तीन मैचों की 5 पारियों में क्रमश 144, 142, 92, 211 और 82 रन बनाए हैं। ऐसे में इन आंकड़ों को देखकर तो यही लगता है कि सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी स्मिथ का बल्ला शांत नहीं रहने वाला।

यह भी पढ़ें: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं

अगले टेस्ट मैच में स्मिथ के बल्ले से अगर 130 रन निकलते हैं, तो वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज वैली हैमंड के नाम है, उन्होंने 80 टेस्ट मैच की 131 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 17 अगस्त 1946 में भारत के खिलाफ द ओवल में ये कारनामा किया था। जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हैं, जिन्होनें 134 पारियों में ये आंकड़ा हासिल किया था। दिलचस्प बात ये है कि स्मिथ इस रिकॉर्ड को ओवल के उसी मैदान पर तोड़ सकते हैं, जहां 73 साल पहले ये आंकड़ा बना था।

स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 67 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 122 पारियों में 6870 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत भी 64.81 का रहा है। स्मिथ अपने टेस्ट करियर में 26 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में उनको इस आंकड़ें को छूने के लिए सिर्फ 130 रन और बनाने हैं।

स्मिथ एशेज सीरीज के तीन मैचों में अब तक 671 रन बना चुके हैं। जिसमें तीन शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। सीरीज का आखिरी मैच 12 सितम्बर से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना कर रखी है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता