एशेज के प्रमुख रिकॉर्ड और आंकड़ों पर एक नज़र

एशेज - ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड
एशेज - ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में 1877 में खेले गए मैच के साथ हुई। दोनों टीमों के बीच शुरुआती पांच सालों में नौ मैच साधारण सीरीज के तौर पर खेले गए, लेकिन 1882 में ऑस्ट्रेलिया की ओवल में जीत के बाद इंग्लैंड के अख़बारों में इंग्लैंड क्रिकेट की जमकर बुराई की और लिखा गया कि इंग्लैंड क्रिकेट की मौत हो गई और उसे दफ़नाने के बाद "एशेज" को ऑस्ट्रेलिया ले जाया जा रहा है। इसके बाद से ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज एशेज के नाम से जाने जानी लगी और आज तक यह परंपरा जारी है। इस परंपरा के तहत अगली सीरीज 1 अगस्त 2019 से इंग्लैंड में खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक 346 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 144 और इंग्लैंड ने 108 टेस्ट जीते हैं, वहीं 94 मैच ड्रॉ हुए हैं। हालाँकि एशेज सीरीज के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच 330 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 134 और इंग्लैंड ने 106 टेस्ट जीते हैं, वहीं 90 मैच ड्रॉ हुए हैं। फ़िलहाल एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास है, जिन्होंने 2017-18 में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया ने 2017-18 में एशेज जीता था
ऑस्ट्रेलिया ने 2017-18 में एशेज जीता था

आइये नज़र डालते हैं एशेज के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

पारी में सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड: 903/7 (ओवल, 1938)

ऑस्ट्रेलिया: 729/6 (लॉर्ड्स, 1930)

पारी में सबसे छोटा स्कोर

इंग्लैंड: 45 (सिडनी, 1887)

ऑस्ट्रेलिया: 36 (बर्मिंघम, 1902)

सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड: पारी एवं 579 रन (ओवल, 1938), 675 रन (ब्रिस्बेन, 1928) एवं 10 विकेट (मेलबर्न 1885, बर्मिंघम 1909, सिडनी 1932)

ऑस्ट्रेलिया: पारी एवं 332 रन (ब्रिस्बेन, 1946), 562 रन (ओवल 1934) एवं 10 विकेट (लॉर्ड्स 1899, नॉटिंघम 1921, एडिलेड 1959, ब्रिस्बेन 1990, सिडनी 2007 एवं ब्रिस्बेन 2017)

सबसे छोटी जीत

इंग्लैंड: 2 रन (एजबेस्टन 2005) एवं 1 विकेट (ओवल 1902, मेलबर्न 1908)

ऑस्ट्रेलिया: 3 रन (मैनचेस्टर 1902) एवं 2 विकेट (सिडनी 1907)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

सर डॉन ब्रैडमैन
सर डॉन ब्रैडमैन

सबसे ज्यादा रन

सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 5028 रन (37 मैच)

सर जैक हॉब्स (इंग्लैंड) - 3636 रन (41 मैच)

एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर

सर लेन हटन (इंग्लैंड) - 364 (ओवल 1938)

सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 334 (लीड्स, 1930)

सबसे ज्यादा शतक

सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 19

सर जैक हॉब्स (इंग्लैंड) - 12

सबसे ज्यादा अर्धशतक

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 19

इयान बेल (इंग्लैंड) - 18

सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

सिड ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया) - 11

सर इयान बॉथम (इंग्लैंड) - 10

एक पारी में सबसे ज्यादा रन

सर डॉन ब्रैडमैन - 974 रन, 5 मैच (1930)

वॉली हेमंड - 905 रन, 5 मैच (1928-29)

* गेंदबाजी रिकॉर्ड

शेन वॉर्न
शेन वॉर्न

सबसे ज्यादा विकेट

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 195 विकेट (36 मैच)

सर इयान बॉथम (इंग्लैंड) - 128 विकेट (32 मैच)

एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

जिम लेकर (इंग्लैंड) - 10/53 (मैनचेस्टर, 1956)

अर्थ मैली (ऑस्ट्रेलिया) - 9/121 (मेलबर्न 1921)

एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

जिम लेकर (इंग्लैंड) - 19/90 (मैनचेस्टर, 1956)

बॉब मैसी (ऑस्ट्रेलिया) - 16/137 (लॉर्ड्स 1972)

एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट

सिड बार्न्स (इंग्लैंड) - 12

टेरी एल्डरमैन, चार्ली टर्नर, क्लैरी ग्रिमेट एवं शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 11

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 विकेट

शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) एवं टॉम रिचर्डसन (इंग्लैंड) - 4

एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

जिम लेकर (इंग्लैंड) - 46 विकेट, 5 मैच (1956)

टेरी एल्डरमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 42 विकेट, 5 मैच (1981)

*अन्य रिकॉर्ड

बिल पोंसफोर्ड एवं सर डॉन ब्रैडमैन
बिल पोंसफोर्ड एवं सर डॉन ब्रैडमैन

सबसे ज्यादा मैच

सिड ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया) - 52 मैच

कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड) - 43 मैच

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 28 मैच

आर्ची मैकलारेन (इंग्लैंड) - 22 मैच

सबसे बड़ी साझेदारी

बिल पोंसफोर्ड एवं सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 451, दूसरा विकेट (ओवल 1934)

सर लेन हटन एवं मॉरिस लीलैंड (इंग्लैंड) - 382, दूसरा विकेट (ओवल 1938)

विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

इयान हिली (ऑस्ट्रेलिया) - 135 (123 कैच एवं 12 स्टंपिंग, 33 मैच)

एलन नॉट (इंग्लैंड) - 101 (93 कैच एवं 8 स्टंपिंग, 33 मैच)

सबसे ज्यादा कैच

सर इयान बॉथम (इंग्लैंड) - 54 कैच, 32 मैच

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) - 51 कैच, 42 मैच

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़