AUS vs IND - गौतम गंभीर ने की हालिया रिकॉर्ड के लिए विराट कोहली की तारीफ

Nitesh
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की काफी तारीफ की है। हाल ही में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था और गंभीर ने उनके इस अचीवमेंट पर उनकी काफी सराहना की है।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में गौतम गंभीर ने कहा " आपकी जो मर्जी हो वो करें लेकिन दुनिया की सबसे बेस्ट फीलिंग वही होती है जब आप अपनी टीम के लिए आखिरी रन बनाकर अपने होटल रूम में आते हैं। उससे बड़ी संतुष्टि की बात नहीं हो सकती है कि आपने अपने देश के लिए कुछ किया है और इसकी आपसे उम्मीद की जाती है। विराट कोहली को सलाम है। वो अभी तक 20 हजार ज्यादा रन बना चुके हैं और कई जबरदस्त शतक भी लगा चुके हैं।"

आपको बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वो सचिन तेंदुलकर के बाद 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। यही नहीं ये 12 हजार रन उन्होंने सबसे कम पारियों में बनाया है और वो सबसे तेज 12 हजार वनडे रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अपने 12 हजार रन पूरे किए थे

कप्तान विराट कोहली ने ये कीर्तिमान तीसरे वनडे के दौरान 12वें ओवर में बनाया। सीन एबॉट की पहली गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे किए। विराट कोहली ने सिर्फ 242 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए। वहीं अन्य बल्लेबाजों की अगर बात करें तो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 300 पारियों में ये कारनामा किया था। जबकि श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 336 और श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या ने 379 पारियों में 12 हजार वनडे रन बनाए थे।

विराट कोहली ने हाल ही में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 22 हजार रन भी पूरे किए थे। अब वो कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्द्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: 3 ऐसे गेंदबाज जो अपने टेस्ट करियर के आखिरी सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता