AUS vs IND - हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना, सूर्यकुमार यादव के पक्ष में उठाई आवाज

Rahul
हरभजन सिंह चयनकर्ताओं से सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड देखने को कहा
हरभजन सिंह चयनकर्ताओं से सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड देखने को कहा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे लिए भारत (Indian Cricket Team) की टी20, एकदिवसीय व टेस्ट टीम की घोषणा की थी। चयनकर्ताओं ने विराट कोहली के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए यह मीटिंग की और टीमों का ऐलान किया। इस दौरान कई ऐसे सवाल चयन के बाद उठने लगे है, जिसका जवाब चयन समिति और भारतीय क्रिकेट टीम के पास ही हो सकता है। रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में नहीं चुनना, ऋषभ पंत को लिमिटेड क्रिकेट से ड्रॉप करना साथ ही पिछले कुछ सालों से हर टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मौजूदा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल न करना भी सवालों की घेरे में आता है। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इस बात को लेकर साफतौर पर गुस्सा जाहिर किया और सूर्यकुमार यादव के पक्ष में अपनी आवाज उठाई है।

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं से सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड देखने का आग्रह किया है और निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में आने के लिए क्या करना होगा। उन्होंने आईपीएल और रणजी ट्रॉफी के हर एक सीजन में शानदार खेल दिखाया है। मेरे हिसाब से हर अलग ख़िलाड़ी के लिए अलग नियम है। मैं बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि उनके प्रदर्शन और आंकड़ों को एक बार जरुर देखे।

सूर्यकुमार यादव इस साल मुंबई के लिए लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक खेले 11 मैचों में 31.44 की औसत से 283 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.94 रहा है। सूर्यकुमार यादव 2 शानदार अर्धशतक भी जड़े है, जिसमें उनका हाई स्कोर 79 नाबाद रहा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन अच्छे फॉर्म में नहीं है और चोटिल होने के कारण बाहर भी बैठे है। उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादब ने टीम के लिए अहम योगदान दिया है। पिछले सीजन भी सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 424 रन बनाये थे।

Quick Links

Edited by Rahul