AUS vs IND - "के एल राहुल पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे"

Nitesh
के एल राहुल
के एल राहुल

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दिग्गज बल्लेबाज के एल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक के एल राहुल कंगारू टीम के खिलाफ दोनों ही वॉर्म अप मुकाबले नहीं खेले थे और इसी वजह से उनके पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना काफी कम है।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बारे में बात की और इसी दौरान उन्होंने के एल राहुल को लेकर ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा " पहले टेस्ट मैच में के एल राहुल भारतीय टीम के ओपनर हो सकते हैं। मैं ऐसा इसलिए कहा रहा हूं क्योंकि उनके आंकड़े काफी बेहतर गैं। उन्होंने 33 मैचों में 36 की औसत से बैटिंग की है और सलामी बल्लेबाज के तौर पर 5 शतक भी लगाए हैं।"

ये भी पढ़ें: AUS vs IND - मोइसिस हेनरिक्स एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा " इन 5 में से उनके 3 शतक भारत से बाहर से आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका में शतक बनाए हैं। वास्तव में भारत से बाहर उनके 4 शतक हैं। अगर इस लिहाज से देखें तो उनकी जगह बनती है।"

पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में के एल राहुल का नाम नहीं होगा - आकाश चोपड़ा

हालांकि आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि वॉर्म - अप मुकाबले नहीं खेलने के कारण उनकी दावेदारी कमजोर हो जाती है। उन्होंने कहा " के एल राहुल ने वॉर्म-अप मैच नहीं खेला और ये चीज उनके खिलाफ जाती है। पहले वॉर्म - अप के दौरान वो टी20 सीरीज खेल रहे थे लेकिन दूसरे पिंक बॉल मैच में वो खेल सकते थे। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नहीं खिलाया, जिससे पता लगता है कि वो पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। मेरे हिसाब से पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में के एल राहुल का नाम नहीं होगा।"

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के 3 विवादित बल्ले , दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल

Quick Links

Edited by Nitesh