AUS vs NZ - कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज हुई रद्द

कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मैच आगे खिसका दिए गए हैं। फिलहाल दोनों मैच रद्द किये गए हैं और नया कार्यक्रम कब आएगा, इसके बारे में सब चीजें बाद में फाइनल की जाएगी। 15 मार्च और 20 मार्च को दो वनडे मुकाबले इन टीमों के बीच खेले जाने थे।

विश्व में इस वक्त चल रहे इस वायरस के बारे में जानकारी के बाद न्यूजीलैंड ने बचाव के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इस देश में आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिन के लिए अलग रखा जाएगा। इस वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी खिलाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया और यह सीरीज रद्द हो गई।

यह भी पढ़ें: आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए रद्द किया गया

कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहले ही महामारी घोषित कर दिया है। कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं। भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और आईपीएल के अलावा रोड सेफ्टी टूर्नामेंट रद्द हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला वनडे मैच भी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला गया था।

इससे पहले श्रीलंका दौरे पर आई इंग्लैंड टीम भी अपना दौरा रद्द कर चुकी है और अभ्यास मैच मैच बीच में छोड़कर स्वदेश रवाना हो गई। पाकिस्तान प्रीमियर लीग में कई विदेशी खिलाड़ियों ने खेलने से मना करते हुए अपने देश लौट गए। क्रिकेट जगत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फ़िलहाल कोई भी मैच आयोजन के रास्ते साफ़ नहीं दिख रहे। आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।

भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी वीजा निरस्त कर दिए हैं इसलिए विदेश से कोई खिलाड़ी फिलहाल नहीं आ सकता। इसके अलावा कई देशों के लिए हवाई सेवा भी रोक दी गई है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma