AUS vs IND: 3 बल्लेबाज जो पहले वनडे में शतक लगा सकते हैं

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और एक शानदार मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि जिस टीम का खेल ज्यादा बेहतर होगा, उसकी जीत होगी। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इस टीम को हराना भी आसान काम नहीं होता है लेकिन पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर उन्हें पटखनी दी थी। देखना होगा कि वह परिणाम एक बार फिर भारतीय टीम दोहराने में कामयाब रहती है या नहीं।

दोनों टीमों के पास सक्षम खिलाड़ियों की फ़ौज है और ये किसी भी टीम के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं। भारतीय टीम में रोहित शर्मा नहीं हैं लेकिन इसके बाद भी सक्षम खिलाड़ियों की टोली है। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से बड़े रन बोर्ड पर लगाने का प्रयास निश्चित रूप से होगा। इस आर्टिकल में उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताया गया है, जो इस मैच में शतक लगा सकते हैं।

केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

इस भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल में विश्व के टॉप गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। केएल राहुल ने आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए और शतक भी लगाया था। आईपीएल की फॉर्म को बरकरार अगर वह रख पाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल के बल्ले से शक निकल सकता है। उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद इस मैच में की जा सकती है।

डेविड वॉर्नर

कंगारू टीम का यह ओपनर बल्लेबाज भी हाल ही में आईपीएल खेलकर लौटा है। आईपीएल में इनका खेल ज्यादा बेहतर नहीं था, तो खराब भी नहीं कहा जा सकता। डेविड वॉर्नर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बड़े रन बनाने की क्षमता रखते हैं, लिहाजा इस मैच में वह शतक जड़ सकते हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

वनडे क्रिकेट में इस समय श्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में जरुर आना चाहिए। कोहली के सामने टीम कोई भी हो, उन्हें रन बनाने से मतलब होता है और वनडे में वह शतक काफी मौकों पर बनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में अगर कोहली शतक लगाने में कामयाब रहते हैं, तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma