AUS vs IND: एमएसके प्रसाद के मुताबिक केएल राहुल को छठे नम्बर पर खिलाना चाहिए

Australia v India - 4th Test: Day 3
Australia v India - 4th Test: Day 3

यह तो तय है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अगले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भारतीय टीम (Indian Team) में केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल किया जाएगा। केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बयान आने शुरू हुए हैं। पूर्व भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने हनुमा विहारी का बल्लेबाजी क्रम बदलते हुए केएल राहुल को वहां रखने की सलाह दी है।

पीटीआई से बातचीत करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा कि अगले कुछ मुकाबलों में हनुमा विहारी को मैं नम्बर छह से चार पर खेलते हुए देखना चाहता हूँ, वह एक निडर खिलाड़ी है। नम्बर छह पर केएल राहुल को बल्लेबाजी करने के लिए भेजना चाहिए। हनुमा विहारी की बेहतर तकनीक की बात करते हुएप्रसाद ने उन्हें विराट कोहली की जगह मैदान पर उतारने की बात कही।

केएल राहुल हैं अच्छी फॉर्म में

हालांकि केएल राहुल को खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर किया गया था लेकिन अब उन्हें जगह टी20 क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म और कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मिली। केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव हैं, ऐसे में विराट कोहली की अनुपस्थिति में उनका किरदार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मैचों में अहम होगा।

भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी का चोटिल होकर बाहर होना भी एक बड़ा झटका है। टीम में विराट कोहली पैटरनिटी लीव के कारण नहीं होंगे, ऐसे में भारतीय टीम की रणनीति और उसे लागू करने के तरीकों में भी परेशानी आएगी।

केएल राहुल
केएल राहुल

पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को पीछे छोड़ दिया है और इसका दबाव भी टीम इंडिया के ऊपर निश्चित रूप से पड़ने वाला है। देखना होगा कि भारतीय टीम इतनी परेशानियों का सामना करते हुए कैसे आगे बढ़ती है।

दूसरा टेस्ट मैच क्रिसमस के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। अजिंक्य रहाणे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

Quick Links

Edited by निरंजन