Australia vs New Zealand, पहला वनडे: प्रीव्यू, Predicted XI, मैच प्रेडिक्शन और पिच रिपोर्ट 

आरोन फिंच और केन विलियमसन
आरोन फिंच और केन विलियमसन

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 13 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया टीम को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, तो न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 3-0 से वनडे सीरीज में हराया था।

इसी वजह से इस सीरीज में मेहमान टीम का हौसला काफी ज्यादा होने वाला है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर खोई हुई लय को हासिल करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: AUS vs NZ Dream11 Team Prediction (Ist ODI), आज के मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स और प्लेइंग 11 अपडेट - Mar 13th, 2020

मैच की पूरी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, पहला वनडे

तारीख: 13 मार्च

समय: सुबह 9 बजे से (भारतीय समयअनुसार)

वेन्यू: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहता है। हालांकि मैच के दौरान बादल रहने की संभावना है, इसी वजह से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। टॉस जीतकर दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर रन बनाने पर होगी। गति में परिवर्तन इस विकेट पर अच्छा विकल्प रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, डार्सी शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लेथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन और टिम साउदी।

मैच प्रेडिक्शन

भले ही इस समय लय न्यूजीलैंड के पास है, लेकिन अपने घरेलू हालातों में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है। इसी वजह से मेजबान टीम ही पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने की प्रबल दावेदार हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग

टीवी: सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी

ऑनलाइन: सोनी लिव

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़