AUS vs NZ, तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 454 रन, मार्नस लैबुशेन ने जड़ा दोहरा शतक

मार्नस लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन

सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 454 रन बनाए। मार्नस लैबुशेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। खेल के दूसरे दिन स्टंप्स के समय कप्तान टॉम लैथम 26 और टॉम ब्लंडेल 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 391 रन पीछे है।

इससे पहले कल के स्कोर 283/3 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका जल्द ही लग गया। मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर 288 के स्कोर पर आउट हो गए। मध्यक्रम में ट्रैविस हेड ने 10 और कप्तान टिम पेन ने 35 रनों की पारी खेली। इसी बीच मार्नस लैबुशेन ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 215 रनों की जबरदस्त पारी खेली और छठे विकेट के रूप में आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने निचले क्रम में 22 रन बनाकर कंगारू टीम का स्कोर 450 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम और नील वैगनर ने 3-3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: गुवाहाटी में भारत-श्रीलंका पहले टी20 मैच के लिए स्टेडियम में पोस्टर और बैनर ले जाने पर लगी रोक

विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने काफी संभलकर शुरुआत की। टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल की जोड़ी ने कीवी टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। खेल के तीसरे दिन ये दोनों बल्लेबाज एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 454/10 (मार्नस लैबुशेन 215, नील वैगनर 3/66)

न्यूजीलैंड पहली पारी: 63/0* (टॉम ब्लंडेल 34)

Quick Links