AUS vs PAK: बारिश की वजह से पहले टी20 मुकाबले का नहीं निकला नतीजा

लगातार बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द
लगातार बारिश की वजह से मैच हुआ रद्द

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले गए पहले टी20 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया और लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण केवल 18.1 ओवर का ही खेल हो पाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर जब 3.1 ओवर में 41 रन था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद फिर मैच नहीं हो पाया।

इससे पहले बारिश की संभावना को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 1 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज फखर जमान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद 10 रन के स्कोर पर हैरिस सोहेल भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए। यहां से कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। रिजवान 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसी बीच बारिश आ गई और मैच को घटाकर 15 ओवरों का कर दिया गया। पाकिस्तान ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 38 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 119 रनों का लक्ष्य मिला।

ये भी पढ़ें: पहले टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त शुरुआत की और महज 3.1 ओवर में ही 41 रन बना दिए। कप्तान आरोन फिंच ने सिर्फ 16 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने मोहम्मद इरफान के एक ही ओवर में 25 रन बना डाले। हालांकि बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका और मैच को समाप्त करना पड़ा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता