Hindi Cricket News: सोशल मीडिया पर प्लेइंग इलेवन शेयर करने की वजह से खिलाड़ी पर लगा एक साल का बैन

एमिली स्मिथ
एमिली स्मिथ

वुमेंस बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की खिलाड़ी एमिली स्मिथ पर एक साल का बैन लगाया गया है। उन्होंने मैच से पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर टीम की प्लेइंग इलेवन शेयर की थी और इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया है।

एमिली स्मिथ ने 2 नवंबर को सिडनी थंडर के खिलाफ मैच से पहले अपनी टीम होबार्ट हरिकेंस की प्लेइंग इलेवन इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने ये प्लेइंग इलेवन मैच शुरु होने के एक घंटे पहले शेयर की थी। हालांकि बाद में खराब मौसम की वजह से मैच रद्द हो गया लेकिन फिर भी एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने के लिए स्मिथ पर 1 साल का बैन लगा दिया गया है।

स्मिथ को आर्टिकल 2.3.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इसके मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को टीम के अंदर की जानकारी किसी से भी साझा करना मना है और खासकर ऐसी स्थिति में जब उसे पता हो कि ये जानकारी सट्टेबाजी के लिए उपयोग की जा सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक एमिली स्मिथ का इरादा गलत नहीं था लेकिन फिर भी वो बैन से नहीं बच सकती हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर ही निर्भर रहकर हम खिताब नहीं जीत सकते- मोइन अली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटेग्रिटी और सिक्योरिटी हेड सीन कैरोल ने कहा कि वुमेंस बिग बैश लीग की शुरुआत से ही एंटी करप्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। एमिली स्मिथ को भी अपनी भूल का एहसास हो गया है। लेकिन उन्होंने जो किया है वो सरासर नियमों का उल्लंघन है। उम्मीद है इससे सभी खिलाड़ी सीख लेंगे और भविष्य में ऐसी गलतियों से बचेंगे।

आपको बता दें कि एमिली स्मिथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और महिला बिग बैश लीग में वो होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा थीं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता