बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बारिश का खलल, पाक का स्कोर 188/2

दो दिनों तक लगातार बारिश ने खलल डाला है
दो दिनों तक लगातार बारिश ने खलल डाला है

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी बारिश का खलल रहा। लगभग पूरे दिन का खेल ही बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट पर 188 रन बनाए और बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद इसे वापस शुरू नहीं किया जा सका। स्टंप्स की घोषणा के समय बाबर आजम 71 और अजहर अली 52 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दिन का खेल शुरू होने पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी। अजहर अली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और बाबर आजम भी लगातार खेलते रहे। इस बीच बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद काफी इंतजार और निरीक्षण किया गया लेकिन खेल शुरू होने की संभावना समाप्त हो गई। 2 विकेट पर 188 रन के कुल स्कोर पर दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। बाबर आजम 71 और अजहर अली 52 रन बनाकर क्रीज पर थे।

पहले दिन के खेल में भी बारिश का खलल देखने को मिला था। पहले दिन टीम का कुल स्कोर 2 विकेट पर 161 रन था। पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की थी। सीरीज में वे आगे चल रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन बारिश के कारण धुलने के बाद अब सीरीज में बांग्लादेश की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। पाकिस्तानी टीम ने टी20 सीरीज में भी मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था।

बांग्लादेश की टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे के लिए यह अंतिम टेस्ट मैच है। दिसम्बर में बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाएगी। इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। शाकिब अल हसन की अनुपलब्धता को लेकर बीसीबी को कोई आवेदन नहीं मिला है। देखना होगा कि आगे इसमें क्या होगा।

संक्षिप्त स्कोर

पाकिस्तान पहली पारी: 188/2

Quick Links

Edited by निरंजन