श्रीलंका के बल्लेबाज का चौंकाने वाला रिकॉर्ड, बांग्लादेश के साथ मैच हुआ ड्रॉ

एंजेलो मैथ्यूज दूसरी पारी में डक पर आउट हुए
एंजेलो मैथ्यूज दूसरी पारी में डक पर आउट हुए

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चट्टोग्राम में खेला गया पहला टेस्ट मैच (BAN vs SL) ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। मैच के अंतिम दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट खोकर 260 रन बनाये। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में दिनेश चांडीमल 39 और निरोशन डिकवेला 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा। एंजेलो मैथ्यूज को पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी के प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

मैच के अंतिम दिन के पहले सत्र में श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने शुरूआती एक घंटे में डटकर बल्लेबाजी की और मेजबानों को कोई सफलता हासिल नहीं होने दी तथा 67 रन जोड़े। इस साझेदारी को तैज़ुल इस्लाम में मेंडिस को 48 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर तोड़ा। इसके बाद पहली पारी में 199 रन बनाने वाले एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आये लेकिन वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस तरह वह एक ही टेस्ट मैच में 199 और 0 पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।। लंच तक श्रीलंका ने 44 ओवर में 128/4 का स्कोर बना लिया था। लंच के बाद करुणारत्ने ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद 52 रन बनाकर आउट भी हो गये। धनंजय डी सिल्वा भी 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहाँ से दिनेश चांडीमल और और निरोशन डिकवेला ने मोर्चा संभाला और चाय तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

चाय के बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को परेशान किया और रन बनाते रहे। इस बीच डिकवेला ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अंत में दोनों टीमों की आपसी सहमति से मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में मैथ्यूज की शानदार शतकीय पारी की मदद से 397 रन बनाये थे। मेजबान बांग्लादेश ने भी शानदार जवाब दिया तथा तमीम इक़बाल और मुशफिकुर रहीम के शतकों की मदद से 465 रन बनाकर 68 रन की बढ़त हासिल की थी। हालाँकि दूसरी पारी में श्रीलंका ने अच्छी बल्लेबाजी की और बांग्लादेश को मौका नहीं दिया।

संक्षिप्त स्कोर

श्रीलंका पहली पारी: 397/10

बांग्लादेश पहली पारी: 465/10

श्रीलंका दूसरी पारी: 260/6

Quick Links