Hindi Cricket News: बांग्लादेश ने डेनियल विटोरी और चार्ल लैंग्वेल्ट को गेंदबाजी कोच बनाया

Ankit
डेनियल विटोरी
डेनियल विटोरी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ बदलाव किये हैं। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज चार्ल लैंग्वेल्ट को टीम ने बतौर तेज गेंदबाजी कोच अपने साथ शामिल किया है। इसके आलावा बांग्लादेश ने डेनियल विटोरी को स्पिन गेंदबाजी कोचिंग की जिम्मेदारी सौपीं है।

पूर्व प्रोटियाज गेंदबाज लैंग्वेल्ट, कॉर्टनी वाल्श की जगह तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वाल्श का अनुबंध विश्व कप के बाद समाप्त हो गया है। लैंग्वेल्ट का कार्यकाल अगले 2 साल तक निर्धारित किया गया है। वहीं डेनियल विटोरी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप तक बांग्लादेश के स्पिन विभाग में सुधार करेंगे।

बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शनिवार (27 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "लैंग्वेल्ट ने इसके लिए हामी भर दी है। जब वह यहाँ आएंगे तब हम अनुबंध के बारे में सभी औपचारिकताओं को अंतिम रूप देंगे। दूसरी तरफ डेनियल विटोरी इस समय यूएस में हैं, मगर उन्होंने ईमेल के जरिये पुष्टि कर दी है। विटोरी का कार्यकाल 100 दिनों का होगा और वह भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम से जुड़ेंगे।"

यह भी पढ़ें :अमेरिका ने मोहम्मद शमी का वीजा रोका, बीसीसीआई के दखल के बाद सुलझा मामला

पूर्व तेज गेंदबाज लैंग्वेल्ट को इससे पहले भी कोचिंग का अनुभव रहा है। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम में कोच रह चुके हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लेंगवेल्ट स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाने में माहिर थे।

दूसरी तरफ डेनियल विटोरी को भी कोचिंग का अच्छा अनुभव रहा है। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं। विटोरी टेस्ट और एकदिवसीय दोनों ही प्रारूपों में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma