शाकिब अल हसन के हटते ही बांग्लादेश के केन्द्रीय अनुबंध का ऐलान, दो नए खिलाड़ी शामिल

बांग्लादेश की टीम के 21 खिलाड़ियों को अनुबंध मिला है
बांग्लादेश की टीम के 21 खिलाड़ियों को अनुबंध मिला है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे से रेस्ट लेने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सभी प्रारूपों का अनुबंध दिया है। बांग्लादेश ने 21 खिलाड़ियों को अनुबंध में शामिल किया है। इसमें दो नए नामों को भी शामिल किया गया है। यूएई से शाकिब के आने से कुछ घंटे पहले यह घोषणा की गई। इस ऑलराउंडर के अपने भविष्य पर चर्चा करने के लिए बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के साथ मीटिंग की उम्मीद है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शाकिब अल हसन ने बोर्ड को मौखिक रूप से बताया होगा कि वह भविष्य में सभी प्रारूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बोर्ड के एक अधिकारी ने भी कहा कि अगर चोट के अलावा अन्य कारण से कोई खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहता है तो उसे भुगतान नहीं किया जाएगा।

सभी प्रारूप में अनुबंध पाने के मामले में शाकिब के साथ चार और खिलाड़ी शामिल हैं। शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुशफिकुर रहीम और लिटन दास के नाम शामिल हैं। पिछले साल से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्रारूप के आधार पर अनुबंध देने का निर्णय लिया था।

तमीम इकबाल और मेहदी हसन को टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में अनुबंध मिला है। वहीँ। महमुदुल्लाह, मुस्ताफिजुर रहमान, अफीफ होसैन को एकदिवसीय और टी20 प्रारूप के लिए अनुबंध मिला है। यासिर अली और महमुदुल हसन ऐसे नाम हैं जिनको पहली बार लिस्ट में जगह दी गई है। उनको टेस्ट प्रारूप के लिए शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के अनुबंधित खिलाड़ी

सभी प्रारूप- मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम।

टेस्ट और वनडे- तमीम इकबाल और मेहदी हसन।

सिर्फ टेस्ट प्रारूप- मोमिहुल हक, तैजुल इस्लाम, नजमुल होसैन, शदमान इस्लाम, इबादत होसैन, यासिर अली, महमुदुल हसन जॉय।

वनडे और टी20 प्रारूप- महमुदुल्लाह, मुस्ताफिजुर रहमान, अफीफ होसैन।

सिर्फ टी20 प्रारूप- मोहम्मद नईम, मेहदी हसन, नुरुल हसन, नसुम अहमद।

Quick Links