युसूफ पठान टीम से बाहर, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बड़ौदा टीम का ऐलान

युसूफ पठान
युसूफ पठान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए बड़ौदा की टीम का ऐलान कर दिया गया है। सबसे खास बात यह रही कि एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद पहली बार युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। युसूफ पठान बड़ौदा की टीम के अहम खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया।

बड़ौदा की टीम में टूर्नामेंट के लिए मुंबई इंडियंस के हरफनमौला क्रुणाल पांड्या को कप्तान के रूप में नियुक्त किया है। दीपक हुड्डा को उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि इस टीम में युसूफ पठान जैसे दिग्गज को शामिल नहीं करना थोड़ा चौंकाने वाली बात है।

बड़ौदा की टीम

क्रुणाल पंड्या (कप्तान), दीपक हूडा (उप-कप्तान), भार्गव भट्ट, केदार देवधर, प्रतीक घोदाद्र, कार्तिक काकड़े, लुकमान मेरीवाला, मोहित मोंगिया, ध्रुव पटेल, बाबाशफी पठान, प्रताप प्रसाद , अभिमन्यु सिंह राजपूत, निनाद राठवा, अतित शेठ, विष्णु सोलंकी, सोयब सोपरिया।

बड़ौदा ने आखिरी बार 2013-14 सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी। अगले 6 संस्करणों में यह टीम महज एक बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दो बार के विजेता क्रुणाल पांड्या के नेतृत्व में 2021 संस्करण में एक और खिताब जोड़ना चाहेंगे। 2021 के संस्करण में बड़ौदा टीम के लिए अलग अनुभव होगा। पांड्या अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखते हैं और आईपीएल में भी वह धाकड़ खिलाड़ी रहे हैं, लिहाजा बड़ौदा की टीम के आगे जाने के आसार काफी ज्यादा नजर आते हैं।

क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 10 जनवरी से होगा और इसमें 6 ग्रुप में 38 टीमें के बीच स्पर्धा होगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए छह वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। अहमदाबाद में नए बने मोटेरा स्टेडियम में भी नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे। कोरोना नियमों का पालन करते हुए टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा और नियम बीसीसीआई ने पहले ही रिलीज कर दिए हैं।

Quick Links