मिचेल मार्श की टीम ने धमाकेदार जीत से फाइनल में बनाई जगह

BBL - The Qualifier: Scorchers v Sixers
BBL - The Qualifier: Scorchers v Sixers

बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चरस (Perth Scorchers) ने क्वालीफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को 48 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ की टीम ने 3 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए सिडनी की टीम पांच गेंद शेष रहते 141 रन बनाकर आउट हो गई। सिडनी सिक्सर्स की टीम अब चैलेंजर मुकाबले में खेलेगी।

पर्थ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनके ओपनरों ने इस निर्णय को सही साबित कर दिया। जोश इंग्लिस और कर्टिस पैटरसन ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। इस बीच पैटरसन 41 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा इंग्लिस ने भी 49 गेंद में 79 रनों की पारी खेली। मिचेल मार्श 28 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह पर्थ की टीम ने 3 विकेट पर 189 रनों का बड़ा स्कोर हासिल कर लिया। सिडनी के लिए हेडन केर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

बड़े लक्ष्य का पीछा करना सिडनी के लिए आसान कार्य नहीं था। ओपनर बल्लेबाज जस्टिन अवेनडानो बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीँ जोश फिलिप 5 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स भी 17 रन बनके चलते बने। इस तरह एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और सिडनी की टीम लक्ष्य से दूर होती रही। निचले क्रम से बेन ड्वारसिस ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 28 गेंद में 66 रन बनाए लेकिन नेट रन रेट ज्यादा होने के कारण ये रन नाकाफी रहे और सिडनी की टीम 141 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। पर्थ के लिए झाई रिचर्डसन, बेहरनडॉर्फ, एश्टन एगर, एंड्रू टाई ने 2-2 विकेट हासिल किये। मैच में जीत के साथ पर्थ की टीम इस सीजन बिग बैश लीग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

संक्षिप्त स्कोर

पर्थ स्कॉर्चरस: 189/3

सिडनी सिक्सर्स: 141/10

Quick Links