Hindi Cricket News: राहुल द्रविड़ के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, बीसीसीआई ने नोटिस भेज मांगा जवाब

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के क्रिकेट संचलान प्रमुख राहुल द्रविड़ के खिलाफ हितों के टकराव को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। जिस पर उन्हें बीसीसीआई की ओर से नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है। यह शिकायत मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता की ओर से की गई है।

इस शिकायत के मिलने के बाद बीसीसीआई लोकपाल-सह-आचार अधिकारी सेवानिवृत्त न्यायधीश डीके जैन ने राहुल द्रविड़ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संजीव गुप्ता का आरोप है कि राहुल द्रविड़, जो कि वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के क्रिकेट संचालन के प्रमुख के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिकाना कंपनी इंडिया सीमेंट समूह में भी उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

वहीं इस मामले में रिटायर्ड जस्टिस जैन का कहना है, ‘हां, मैंने शिकायत मिलने के बाद राहुल द्रविड़ को पिछले सप्ताह ही नोटिस भेजा है। उन्हें इसका जवाब देने के लिए दो सप्ताह कासमय दिया गया है। उनके जवाब के आधार पर ही तय किया जाएगा कि इस मामले को आगे बढ़ाना है या नहीं।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: जम्मू-कश्मीर मामले पर शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

आने वाले समय में आगामी 16 अगस्त तक राहुल द्रविड़ को अपना जवाब दाखिल करना होगा और फिर जस्टिस जैन की याचिका पर सुनवाई के लिए पेश होना पड़ेगा। गौरतलब है कि गुप्ता की शिकायत के आधार पर ही पूर्व में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ भी हितों के टकराव के मामले को लेकर नोटिस जारी की गई थी।

उन पर क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेंटर या आइकन के रूप में जुड़ने का आरोप लगा था। जिस पर दोनों ही दिग्गज क्रिकेटर्स की ओर से जवाब दाखिल कर अपनी सफाई पेश की गई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links