Hindi Cricket News: कैरेबियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में शामिल होने पर दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई ने भेजा नोटिस

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दिनेश कार्तिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के प्रमोशनल इवेंट में जाने के कारण भेजा गया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक दिनेश कार्तिक को सीपीएल फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ओपनिंग मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में देखा गया है।

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है, ‘हां, दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हमें कुछ ऐसी तस्वीरें प्राप्त हुई हैं, जिसमें दिनेश कार्तिक ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए दिख रहे हैं। बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे पूछा है कि उनके केंद्रीय अनुबंध को क्यों रद्द नहीं किया जाना चाहिए।’

बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी कहा है कि क्योंकि वह भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं, ऐसे में कुछ प्रोटोकॉल होते हैं, जिनका पालन करना होता है। वह केंद्रीय अनुबंध में शामिल हैं और ऐसे में वह बीसीसीआई की इजजात के बिना सीपीएल के ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकते हैं। दिनेश कार्तिक को सात दिनों के भीतर बीसीसीआई की ओर से भेजे गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा।

यह भी पढ़ें : IND vs SA: भारत दौरे से पहले क्विंटन डी कॉक ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को दी बड़ी चेतावनी

गौरतलब है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का मालिकाना हक भी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के पास ही है। दिनेश कार्तिक को इस ओपनिंग मैच के दौरान ही ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की जर्सी पहने हुए ड्रेसिंग रूम में ब्रेंडन मैकलम के बगल में बैठे हुए देखा गया है। दिनेश कार्तिक ने भारत की ओर से 26 टेस्ट मैच, 94 वनडे मैच और 32 टी20 मैच खेले हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma