बेंगलुरु टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और विपक्षी कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच हुए तकरार पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कप्तान कोहली के समर्थन में आ गया है। एशियन न्यूज इंटरनेशल के मुताबिक बीसीसीआई ने कहा है कि उचित विचार-विमर्श करने और वीडियो देखने के बाद बोर्ड स्थिरता से कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के साथ खड़ा है। आगे बोर्ड द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार विराट कोहली को परिपक्व खिलाड़ी बताते हुए कहा कि मैदान पर उनका आचरण आदर्श है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के अनुसार विराट कोहली की मैदान पर प्रतिक्रिया को मैदानी अम्पायर नाइजल लोंग द्वारा समर्थन प्राप्त हुआ था, जिन्होंने स्मिथ को अनुचित सहारा लेकिन डीआरएस लेने से रोक दिया था।
बीसीसीआई ने यह भी कहा कि उन्होंने मामले के लिए आईसीसी को संज्ञान लेने का अनुरोध किया है, क्योंकि स्मिथ ने प्रेस वार्ता में उस वक्त दिमाग कमजोर हो जाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि बेंगलुरु टेस्ट की चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ ने पगबाधा आउट होने पर डीआरएस लेने या नहीं लेने के बारे में जानने के लिए अपने ड्रेसिंग रूम की ओर ईशारा करके पूछा था। अम्पायर नाइजल लोंग ने उन्हें ऐसा करते देख रोका था, भारतीय कप्तान विराट कोहली भी उस वक्त बीच में आ गए थे और उनकी स्मिथ के साथ हल्की बातचीत भी हो गई थी।