Hindi Cricket News: नवदीप सैनी को लेकर गौतम गंभीर के आरोप को लेकर बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

नवदीप सैनी के भारतीय टीम में डेब्यू करने के साथ ही गौतम गंभीर ने भारत के पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने इन दिग्गज क्रिकेटरों पर आरोप लगाया था कि वह नवदीप सैनी के करियर को शुरू होने से पहले ही खत्म कर देना चाहते थे। जिसके बाद गंभीर ने 2013 में नवदीप सैनी को दिल्ली की टीम में शामिल कराने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को अपने निशाने पर लिया था।

क्योंकि डीडीसीए के तत्कालीन अध्यक्ष बिशन सिंह बेदी थे और इसके उपाध्यक्ष चेतन चौहान थे। वहीं गंभीर की इस प्रतिक्रिया के बाद बिशन सिंह बेदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और गंभीर पर निशाना साधा है। उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस तरह की प्रतिक्रिया पसंद नहीं करता हूं। मैं ट्विटर पर किसी भी तरह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं करूंगा। मैंने नवदीप सैनी के बारे में कभी भी निराशाजनक बातें नहीं की। मेरा मानना है कि अगर इसे कोई खिलाड़ी बना है, तो उसका श्रेय उसी को जाना चाहिए ना कि किसी टॉम, डिक या हैरी को।’

इसके साथ ही बेदी ने कहा है कि उन्होंने नवदीप सैनी को दूसरा राज्य का होते हुए भी दिल्ली की टीम में शामिल किए जाने पर कभी भी सवाल नहीं उठाए। जबकि गंभीर ने उन पर सैनी का करियर खत्म करने का आरोप लगाया था।

इसके अलावा चेतन चौहान ने भी गंभीर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘उस समय का नियम दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का था, किसी भी अन्य राज्य के खिलाड़ी के लिए एक साल का कूलिंग पीरियड था। इसमें खिलाड़ी के टैलेंट और प्रतिभा पर संदेह करने का सवाल ही नहीं था।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : नवदीप सैनी के करियर को खत्म करना चाहते थे भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी- गौतम गंभीर

गौरतलब हो कि नवदीप सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया, और मैच के दौरान 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 17 रन दिए। जिस पर गंभीर ने नवदीप सैनी के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता