BPXI vs SA: बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच ड्रॉ हुआ 

Ankit
रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए
रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए

विजयनगरम में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया इकलौता तीन-दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया। मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम दिन, अपनी पहली पारी 279/6 के स्कोर पर घोषित की, जिसके बाद बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने मैच समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 265 का स्कोर बनाया। मेजबान टीम से श्रीकर भरत ने सर्वाधिक 71 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले कल के स्कोर 199/4 से आगे खेलने उतरी प्रोटियाज टीम ने तेजी से रन बटोरे। कल के नाबाद बल्लेबाज टेम्बा बवुमा और वर्नन फिलैंडर ने 14 ओवरों में 80 रन जोड़े और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे फिलैंडर अर्धशतक बनाने से चूक गये और 48 रन बनाकर 279 के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। उनके विकेट के साथ ही मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी घोषित की, बावुमा 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये।

यह भी पढ़ें :एडेन मार्करम के शानदार शतक की बदौलत अच्छी स्थिति में दक्षिण अफ्रीका की टीम, कप्तान ने किया निराश

जवाब में बोर्ड प्रेसिडेंट की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही 2 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। उनके साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन बड़ा स्कोर बनाने से चूक गये। मयंक 39 रन बनाकर 85 के कुल स्कोर पर आउट हुए । मेजबान टीम ने निरंतर अपने विकेट खोये और मैच समाप्ति तक 265/8 का स्कोर बनाया। इस बीच श्रीकर भरत (71), सिद्धेश लाड(52*) और प्रियांक पांचाल (60) ने अर्धशतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने तीन जबकि वर्नन फिलैंडर ने दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका : 279/6 पारी घोषित

बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन: 265/8

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links