"भारतीय महिला टीम अगले 4 साल में मेंस टीम की तरह जबरदस्त प्रदर्शन करने लगेगी"

Nitesh
भारतीय महिला टेस्ट टीम
भारतीय महिला टेस्ट टीम

भारतीय महिला टेस्ट टीम (India Womens Team) को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात के लिए भारतीय टीम की तारीफ की है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने एकमात्र टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड टीम का सामना काफी बेहतरीन तरीके से किया। उनके मुताबिक अगले 4 साल में भारतीय महिला टीम काफी मजबूत बन जाएगी।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर ब्रैड हॉग ने इंडियन टीम के टेस्ट क्रिकेट खेलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि ज्यादा अनुभव नहीं होने के बावजूद उन्होंने इंग्लैंड से कड़ा मुकाबला किया।

ये भी पढ़ें: "विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को "गजनी" बनकर बल्लेबाजी करने की मिली सलाह

भारतीय महिला टीम को लेकर ब्रैड हॉग का बयान

हॉग ने कहा "मेरे हिसाब से भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कया। जिस तरह से उन्होंने पहले टेस्ट मैच को बचाया वो आखिर तक संघर्ष करती रहीं। उनके पास इंग्लैंड जितना टेस्ट मैचों का एक्सपीरियंस नहीं था, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। भारतीय महिला टीम में कई युवा बेहतरीन प्लेयर्स निकलकर सामने आ रही हैं और इसीलिए मुझे लगता है कि अगले 4 सालों में ये भी मेंस टीम की तरह डॉमिनेट करने लगेंगी।"

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल में खेला गया एकमात्र टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया। स्नेह राणा और तानिया भाटिया के बीच 9वें विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत टीम ने ये मुकाबला ड्रॉ करा लिया। दूसरी पारी में एक समय 7 विकेट पर 199 रन बनाकर भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी। यहां से टीम मैच हारते हुए नजर आ रही थी लेकिन स्नेह राणा ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम को हार से बचा लिया।

स्नेह राणा ने नाबाद 80 और तानिया भाटिया ने नाबाद 44 रन बनाए। वहीं राणा ने इससे पहले गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें: "नेशनल टीम से नाम वापस लेने के बाद अगर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर IPL में खेलते हैं तो ये सही नहीं होगा"

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़