Hindi Cricket News: ब्रैंडन मैकलम ने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्रैंडन मैकलम
ब्रैंडन मैकलम

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ब्रैंडन मैकलम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब वह ग्लोबल टी20 लीग और यूरो टी20 स्लैम का हिस्सा भी नहीं होंगे। 2016 में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके ब्रैंडन मैकलम मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाफ टोरंटो नेशनल के अंतिम लीग मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर मैकलम ने बीती 5 अगस्त को कहा, ‘मैं यह बात बहुत ही गर्व और पूरी संतुष्टि के साथ कह रहा हूं कि मैं आज सभी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। मैं अब यूरो टी20 स्लैम में भी नहीं खेलूंगा और आयोजकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी देता हूं।’

मैकलम ने कहा, ‘जितनी उपलब्धियां मैंने अपने बीस साल के पेशेवर करियर में हासिल किया है, मुझे उस पर गर्व है, मैंने इतने समय में इतना कुछ हासिल किया है, जिसकी मुझे कल्पना भी नहीं थी। उन्होंने कहा है कि कलिंग पार्क से लेकर लॉर्ड्स तक जितना भी मैं चाहता था, वह सब मुझे उसके बीच में मिला। मेरी यह यात्रा बेहद शानदार थी।’

यह भी पढ़ें : 'WI vs IND': पहले ही टी20 मैच में नवदीप सैनी ने तोड़ा नियम, आईसीसी ने सुनाई सजा

उन्होंने कहा कि इस खेल में जिस तरह की का संघर्ष और लगन की जरूरत होती है, वह अब और भी ज्यादा देखने को मिलती है। मैंने अपने करियर के दौरान जितनी भी टीमों की ओर से क्रिकेट खेला है, मैं उन सबको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैकलम ने यह भी कहा, ‘मैं उस खेल को छोड़ने पर बेहद दुखी हूं, जिसे मैं बेहद प्यार करता हूं। लेकिन मैं अपने आने वाले भविष्य को लेकर उत्साहित भी हूं।’

मैकलम ने अपने करियर में 370 टी20 मैचों में 136.49 की स्ट्राइक रेट से 9922 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 101 टेस्ट मैचों में 64.6 की स्ट्राइक रेट से 6453 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वनडे करियर में भी मैकुलम ने 260 मैचों में 96.4 की स्ट्राइक रेट से 6083 रन बनाए हैं। इनमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links