ब्रेट ली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को एशेज की तरह बताया

भारत  vs ऑस्ट्रेलिया
भारत vs ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को एशेज की तरह बताया है। ब्रेट ली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की तुलना एशेज से की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान ब्रेट ली ने भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में बात की। दोनों टीमों के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इस साल के आखिर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ब्रेट ली ने कहा कि भारत का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा वर्ल्ड क्रिकेट के लिए काफी जरुरी है।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद जो रूट ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया बड़ा बयान

ब्रेट ली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को बेस्ट बताया

ब्रेट ली
ब्रेट ली

ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1999 से लेकर 2008 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और इस दौरान 30.82 की औसत से 310 विकेट चटकाए। ब्रेट ली ने भारत के खिलाफ भी काफी टेस्ट मैच खेले। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 504.4 गेंद फेंकी और 53 विकेट चटकाए।

ब्रेट ली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी राय रखी

ब्रेट ली से पूछा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर उनकी क्या राय है, इस पर ली ने कहा,

ये दौरा काफी अहम है। अभी तक केवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की ही बात होती थी। हमेशा एशेज सीरीज को काफी हाईलाइट किया जाता है। लेकिन अब मेरा मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज भी एशेज की ही तरह है। जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज खेलती है तो ये देखने लायक सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट होता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त राइवलरी देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें: झाय रिचर्डसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा में से बेहतर बल्लेबाज बताया

आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था। 2018-19 के दौरे पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी और पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था। भारतीय टीम इस बार भी वही कारनामा दोहराना चाहेगी। इस सीरीज को लेकर अभी से बयान आने शुरु हो गए हैं। कुछ दिनों पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इस सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी थी और अब ब्रेट ली ने भी ये बयान दिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता