Hindi Cricket News: सीएम गौतम और अबरार काज़ी को कर्नाटक प्रीमियर लीग में फिक्सिंग करने के कारण किया गया गिरफ्तार 

सीएम गौतम को कियागिया गिरफ्तार
सीएम गौतम को कियागिया गिरफ्तार

बैंगलोर की क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक प्रीमियर लीग के फाइनल में स्पॉट फिक्सिंग करने के इल्जाम में कर्नाटक के दो पूर्व खिलाड़ी सीएम गौतम और अबरार काज़ी को गिरफ्तार किया है। सीएम गौतम इस समय गोवा, तो काज़ी इस समय मिजोरम टीम का हिस्सा हैं।

कर्नाटक प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल में हुबली टाइगर्स ने बेल्लारी टस्कर्स को 8 रनों से हराया था। इस मैच में टस्कर्स टीम के कप्तान सीएम गौतम ने 37 गेंदों में 29 रन बनाए थे, तो अबरार काज़ी ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: भारत ने वेस्टइंडीज महिला टीम को तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

सीसीबी की सूत्रों के मुताबिक इन दोनों ही खिलाड़ियों को फाइनल में धीमी बल्लेबाजी करने के लिए 20 लाख रुपये दिए गए त । इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि यह दोनों बेंगुलरु ब्लास्टर्स के खिलाफ हुए मैच में भी फिक्सिंग में शामिल थे।

आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों से पहले निशांत सिंह शेखावत और एम विश्वनाथन को बेंगलुरु ब्लास्टर्स के कोच वीनू प्रसाद और बेलगावी पैंथर्स के मालिक अली अस्फाक थारा के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा टीम को भी सस्पेंड कर दिया गया।

सीएम गौतम कर्नाटक के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वो कर्नाटक को 2013-14 और 2014-15 में मिली खिताबी जीत में टीम का अहम हिस्सा रहे थे। वो आईपीएल में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रहे हैं, तो साथ ही में वो इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं।

दोनों ही खिलाड़ियों को शुक्रवार से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीम में भी शामिल किया गया था। हालांकि अब वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Edited by मयंक मेहता