बीसीसीआई सीओए ने एन गोपालस्वामी को बनाया चुनाव अधिकारी 

Enter caption

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीसीसीआई के निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने एन गोपालस्वामी को अपना चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। सीओए ने बयान जारी कर जानकारी दी है कि मुख्य चुनाव आयुक्त की सलाह पर प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के चुनाव कराने के लिए एन. गोपालस्वामी को चुनावा अधिकारी नियुक्त किया है। गोपालस्वामी मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय से काम करेंगे।

सीओए की शुक्रवार को बीसीसीआई मुख्यालय में चुनाव के आयोजनों को लेकर बैठक हुई थी। इसमें भारतीय बोर्ड से जुडे़ संघों को अपने चुनाव 14 सितंबर तक करवा लेने को कहा गया है। प्रशासकों की समिति में 22 मई को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि भारतीय बोर्ड के चुनाव इसी साल 22 अक्टूबर को आयोजित करवाए जाएंगे। वहीं अगर एन. गोपालस्वामी के करियर की बात की जाए तो वह भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त रह चुके हैं। वह केंद्रीय गृह सचिव, संस्कृति सचिव और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव रह चुके हैं। गोपालस्वामी योजना आयोग में शिक्षा सलाहकार और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में संयुक्त सचिव भी रहे हैं।

22 मई को हुई बैठक में सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा था कि 30 राज्य संघ लोढ़ा समिति के सुझावों का अनुपालन कर रहे हैं, जबकि बाकी राज्य संघ उसके मुताबिक अपने संविधान में बदलाव कर रहे हैं। जब सुप्रीम कोर्ट ने मुझे नियुक्त किया था तो मैंने कहा था कि मेरी भूमिका नाइट वॉचमैन की है, लेकिन यह नाइट वॉचमैन लंबा टिक गया। हम खुश हैं क्योंकि हर राज्य एसोसिएशन को लोढ़ा समिति की सिफारिशें मानने के लिए राजी करना हमारा काम था। संविधान में बदलाव जरूरी था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma