Cricket Records: वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की लिस्ट

रोहित शर्मा 3 बार ये कारनामा कर चुके हैं
रोहित शर्मा 3 बार ये कारनामा कर चुके हैं

क्रिकेट के खेल में आजकल बल्लेबाज काफी तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं। 90 के दशक में वनडे क्रिकेट में 300 का स्कोर काफी बड़ा माना जाता था और अगर कोई टीम इतने रन बना लेती थी तो उसकी जीत लगभग सुनिश्चित मानी जाती थी। हालांकि टी20 क्रिकेट आने के बाद से वनडे क्रिकेट में भी काफी बदलाव हुआ। अब टीमें 300 का स्कोर आसानी से बनाने लगी हैं और बल्लेबाज भी बड़ी-बड़ी पारियां खेलने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले तीन विदेशी बल्लेबाज

जहां पहले 50 ओवरों के क्रिकेट में शतक लगाना काफी मुश्किल काम था, वहीं अब टी20 क्रिकेट में काफी शतक बनने लगे हैं। यहां तक कि वनडे क्रिकेट में अभी तक कई दोहरे शतक भी लग चुके हैं। अभी तक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 8 दोहरे शतक लग चुके हैं, जिनमें से 3 अकेले भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लगाए हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को 264 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा और भी कई बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

आइए जानते हैं वो बल्लेबाज कौन-कौन से हैं जो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर (200* रन vs दक्षिण अफ्रीका)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने का कारनामा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया था। उन्होंने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 401/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 248 रन ही बना पाई थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

वीरेंदर सहवाग (219 रन vs वेस्टइंडीज)

वीरेंदर सहवाग दोहरा शतक लगाने के बाद
वीरेंदर सहवाग दोहरा शतक लगाने के बाद

वनडे क्रिकेट में दूसरी बार दोहरा शतक भारत के ही एक और पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लगाया था। उन्होंने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंद पर 219 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे। भारतीय टीम ने इस मैच में 418 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 265 रन पर ऑल आउट कर 153 रनों से जीत हासिल की थी।

रोहित शर्मा (209 रन vs ऑस्ट्रेलिया)

रोहित शर्मा अपना पहला दोहरा शतक लगाने के बाद
रोहित शर्मा अपना पहला दोहरा शतक लगाने के बाद

वनडे मैचों में तीसरा दोहरा शतक भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लगाया था। उन्होंने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंद पर 12 चौके और 16 छक्के की मदद से 209 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में 383 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 326 रन ही बना सकी।

रोहित शर्मा (264 रन vs श्रीलंका)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इसके बाद 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। ये अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित ने इस मैच में 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के की मदद से 264 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में श्रीलंका की टीम 251 रन ही बना पाई। इस मैच में 4 रनों पर रोहित शर्मा का कैच छूटा था और उसके बाद उन्होंने इतिहास रच दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

क्रिस गेल (215 रन vs जिम्बाब्वे)

क्रिस गेल दोहरा शतक लगाने के बाद
क्रिस गेल दोहरा शतक लगाने के बाद

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने ये कारनामा 2015 के वर्ल्ड कप में किया था। उन्होंने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 147 गेंद पर 10 चौके और 16 छक्के की मदद से 215 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में मार्लोन सैमुअल्स ने भी नाबाद 133 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 372 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे 289 रन ही बना सकी थी।

मार्टिन गप्टिल (237 रन vs वेस्टइंडीज)

गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था
गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था

क्रिस गेल के दोहरा शतक लगाने के लगभग एक महीने बाद 2015 के वर्ल्ड कप में ही मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया। गप्टिल ने 21 मार्च को वेलिंग्टन में खेले गए मुकाबले में 163 गेंद पर 237 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 11 छक्के लगाए। विश्व कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 393 रन बनाए और वेस्टइंडीज 250 रन ही बना सकी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

रोहित शर्मा (208 रन vs श्रीलंका)

रोहित शर्मा अपना तीसरा दोहरा शतक लगाने के बाद
रोहित शर्मा अपना तीसरा दोहरा शतक लगाने के बाद

13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के ही खिलाफ रोहित शर्मा ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ दिया। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 153 गेंद पर 13 चौके और 12 छक्के की मदद से 208 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 392 रन बनाए और श्रीलंका को 251 रन पर ही रोक दिया।

फखर जमान (210* रन vs जिम्बाबे)

फखर जमान
फखर जमान

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने ये कारनामा 20 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 156 गेंद पर 24 चौके और 5 छक्के की मदद से 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ये किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिग स्कोर है। उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 155 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने इस मैच को 244 रनों से जीता।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links