Cricket Records: वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
क्रिकेट के खेल में आजकल बल्लेबाज काफी तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं। 90 के दशक में वनडे क्रिकेट में 300 का स्कोर काफी बड़ा माना जाता था और अगर कोई टीम इतने रन बना लेती थी तो उसकी जीत लगभग सुनिश्चित मानी जाती थी। हालांकि टी20 क्रिकेट आने के बाद से वनडे क्रिकेट में भी काफी बदलाव हुआ। अब टीमें 300 का स्कोर आसानी से बनाने लगी हैं और बल्लेबाज भी बड़ी-बड़ी पारियां खेलने लगे हैं।
ये भी पढ़ें: वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले तीन विदेशी बल्लेबाज
जहां पहले 50 ओवरों के क्रिकेट में शतक लगाना काफी मुश्किल काम था, वहीं अब टी20 क्रिकेट में काफी शतक बनने लगे हैं। यहां तक कि वनडे क्रिकेट में अभी तक कई दोहरे शतक भी लग चुके हैं। अभी तक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 8 दोहरे शतक लग चुके हैं, जिनमें से 3 अकेले भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लगाए हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को 264 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा और भी कई बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।
आइए जानते हैं वो बल्लेबाज कौन-कौन से हैं जो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर (200* रन vs दक्षिण अफ्रीका)
वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने का कारनामा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया था। उन्होंने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 401/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 248 रन ही बना पाई थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं