Hindi Cricket News : भारत दौरे के लिए टी20 टीम से बाहर किए गए डेल स्टेन को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

डेल स्टेन
डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अभी कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वहीं इसके बाद आगामी अक्टूबर माह में भारत दौरे पर आने वाली टी20 टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया था। जिस पर स्टेन ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की थी। डेल स्टेन की इस नाराजगी पर अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सफाई पेश करते हुए बड़ा बयान दिया है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा है कि डेल स्टेन अभी मेडिकली फिट नहीं हैं, इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह बयान सीएसए के कार्यकारी निदेशी कोरी वान जिल की ओर से आया है। जिल ने कहा, ‘वह अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं और हमारे पास जो जानकारी है इससे यह स्थिति साफ होती है।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान

कोरी वान जिल की तरफ से बताया गया है कि अक्टूबर में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक वर्नन फिलेंडर और थियुनिस डे ब्रुएन फिट हो जाएंगे। वर्तमान समय में जहां फिलेंडर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है, तो वहीं ब्रुएन की पीठ में चोट लगी है। उन्होंने कहा, ‘दोनों ही खिलाड़ियों को भारत दौरे पर जाने से पहले फिटनेस साबित करना होगा और इसके लिए उन्हें एक मैच खेलना होगा।

इस दौरे से बाहर किए गए डेल स्टेन ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। स्टेन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कोचिंग स्टाफ की अदला-बदली की प्रक्रिया में मैं शायद अपना नंबर गंवा बैठा।’ यही नहीं उन्होंने इसके साथ ही भारतीय फैन्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम माफी संदेश भी लिखा था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता