अंधे ही अगर अंधों का नेतृत्व करेंगे तो गड्ढे में गिरना तय है: डैरेन सैमी

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड में चल रहा विवाद ख़त्म होने का नाम नही ले रहा, पहले डैरेन सैमी और फिर अचानक फ़िल सिमंस को कोच पद से हटाए जाने पर कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। सिमंस को वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने यूएई दौरे से ठीक पहले बर्ख़ास्त कर दिया है। जिसके बाद पूर्व कैरेबियाई कप्तान डैरेन सैमी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सैमी जिन्होंने वेस्टइंडीज़ को दो बार वर्ल्ड टी20 का चैंपियन बनाया था, उन्हें सिर्फ़ 30 सेकंड्स के फ़ोन कॉल के ज़रिए क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी से हटा दिया था। फ़िल सिमंस के बर्ख़ास्त करने की वजह टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ का ख़राब प्रदर्शन बताया जा रहा है। भारत से हाल ही में वेस्टइंडीज़ को अपने घर में ही 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सिमंस के नेतृत्व में वेस्टइंडीज़ को पिछले 14 टेस्ट मैचो में सिर्फ़ 1 में ही जीत मिली थी। सैमी ने सिमंस को हटाए जाने को लेकर कड़ा ऐतराज़ जताया, उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी भड़ास वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड पर निकाली। ''मुझे पता था, ये तो होना ही था। अंधे ही अगर अंधों का नेतृत्व करेंगे तो गड्ढे में गिरना तय है।'': डैरेन सैमी

(फ़्लोरिडा में पब्लिसिटी स्टंट के बाद वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड का पहला कारनामा...)

इससे पहले भी वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने फ़िल सिमंस को कोच पद से निलंबित कर दिया था, जब उन्होंने श्रीलंका दौरे से काइरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो को टीम से बाहर कर दिया था। फ़िल सिमंस की जगह अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। वेस्टइंडीज़ को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ UAE में 3 टी20, 3 वनडे और 3 टेस्ट मैचो की सीरीज़ खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 23 सितंबर से टी20 मुक़ाबले के साथ होगी। भारत के ख़िलाफ़ वेस्टइंडीज़ को टेस्ट सीरीज़ में हार मिली थी, लेकिन फ़्लोरिडा में हुई टी20 मुक़ाबलों की सीरीज़ कैरेबियाई टीम ने 1-0 से जीती थी।