डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के लिए पैट कमिंस को किया सपोर्ट

Nitesh
पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर
पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कंगारू टीम की कप्तानी के लिए पैट कमिंस (Pat Cummins) का सपोर्ट किया है। वॉर्नर के मुताबिक पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के लिए बिल्कुल सही प्लेयर हैं। कमिंस इस वक्त डोमेस्टिक क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स की कप्तानी कर रहे हैं। टीम में स्टीव स्मिथ के होने के बावजूद कमिंस को कप्तान बनाया गया है।

हाल ही में भारतीय टीम से मिली हार के बाद आरोन फिंच के लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी और टिम पेन के टेस्ट कप्तानी पर सवाल उठाए गए थे। कई दिग्गजों का मानना था कि पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बना दिया जाना चाहिए। कमिंस इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट में कंगारू टीम के उप कप्तान हैं।

ये भी पढ़ें: "स्टीव स्मिथ पर ये दबाव नहीं डाला जाएगा कि वो एशेज के लिए टी20 वर्ल्ड कप में ना खेलें"

डेविड वॉर्नर ने पैट कमिंस को लेकर दी प्रतिक्रिया

डेविड वॉर्नर ने पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने को लेकर कहा "न्यू साउथ वेल्स में एक कप्तान के तौर पर पैट कमिंस अच्छा काम कर रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान हैं और काफी कुछ सीख रहे हैं। उनके पास क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है।"

हाल ही में स्टीव स्मिथ ने कहा था कि एक तेज गेंदबाज होने की वजह से कमिंस को शायद कप्तानी में दिक्कतों का सामना करना पड़े। वॉर्नर ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मैंने स्टीव स्मिथ के कमेंट के बारे में पढ़ा था। मैं जानता हूं कि स्मिथ ने ऐसा क्यों कहा। ये काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर आप टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं और कुछ ओवर गेंदबाजी भी की है और वहां पर आपको पूरा दिन खड़े रहना है। ऐसे में ये चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि कप्तानी का फैसला बोर्ड करेगा। मेरे लिए ये सही जगह नहीं है कि मैं इस बारे में बात करुं कि अगला कप्तान कौन होगा या फिर कौन इस काम के लिए बेस्ट है।"

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके नाम वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है

Quick Links