IPL 2021: DC vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2021 (IPL) का 25वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में 5वें पायदान पर है। वो कतई नहीं चाहेंगे कि उन्हें एक और हार का सामना करना पड़े। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 मैचों 4 जीत और 2 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उनका इससे पहले का मुकाबला सुपर ओवर तक गया था।

ये भी पढ़ें: "ऋषभ पंत भारतीय टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं"

दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले हेड हू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

DC vs KKR हेड टू हेड आंकड़े

1. दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड रिकॉर्ड्स में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 14-12 से आगे है।

2.दोनों टीमों जब पिछली बार आमने-सामने हुई थीं तब केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से मात दी थी। वरुण चक्रवर्ती ने उस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे।

3.आईपीएल 2020 में दोनों टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था।

4.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 261 रन बनाए हैं।

5.कोलकाता की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिग्गज बल्लेबाज नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 218 रन बनाए हैं।

6.सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ अमित मिश्रा ने 12 विकेट लिए हैं।

7.कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 20 बल्लेबाजों को आउट किया है।

ये भी पढ़ें: हर्षल पटेल ने बताया कि आरसीबी में ट्रेड होने के बाद उन्होंने किस तरह से IPL की तैयारी की थी

Quick Links