Hindi Cricket News : डीन जोन्स ने चुनी अपनी ड्रीम टी20 प्लेइंग इलेवन, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

डीन जोन्स
डीन जोन्स

इन दिनों टी20 क्रिकेट का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीमों के बीच टी20 सीरीज के साथ कई देशों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग सबसे बड़ा उदाहरण है। वहीं इस प्रारूप की लोकप्रियता के चलते अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स ने भी अपनी आल टाइम फेवरेट ड्रीम टी20 प्लेइंग इलेवन का चयन किया है।

जोन्स की इस टीम में विश्व क्रिकेट के सबसे महान और दिग्गज खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है। उन्होंने अपनी इस टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हैडन और वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज को शामिल किया है।

वहीं इसके बाद इस टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को दी गई है। इसके बाद मध्य क्रम में ब्रायन लारा और मार्टिन क्रो सबसे उपयुक्त खिलाड़ी के रूप में चुना गया है। वहीं भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: विराट कोहली से तुलना पर नाराज हुए बाबर आजम, कहा- अब इसे खत्म होना चाहिए

इसके बाद टीम के सबसे बेहतरीन आलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के इयान बॉथम को चुना गया है। जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में शेन वॉर्न को चुना गया है और तेज गेंदबाज के रूप में वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस और जोएल गार्नर को चुना गया है।

डीन जोन्स की ड्रीम टी20 प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :

मैथ्यू हेडन, गॉर्डन ग्रीनिज, सर विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, मार्टिन क्रो, इयान बॉथम, एमएस धोनी, शेन वार्न, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस और जोएल गार्नर

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links