पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप के मैच के लिए भारत की प्‍लेइंग 11 का चयन किया

भारत और पाकिस्‍तान के बीच 24 अक्‍टूबर को मैच खेला जाएगा
भारत और पाकिस्‍तान के बीच 24 अक्‍टूबर को मैच खेला जाएगा

भारत और पाकिस्‍तान (IND vs PAK) के बीच आगामी टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) में बहुप्रतीक्षित मुकाबला 24 अक्‍टूबर को दुबई में खेला जाना है। पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्‍ता (Deep Dasgupta) ने इस मैच के लिए भारतीय टीम की अपनी प्‍लेइंग 11 का चयन किया है।

पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने यह साफ किया कि उनकी टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर केएल राहुल आएंगे या फिर इशान किशन। दासगुप्‍ता ने अपनी प्‍लेइंग 11 के मिडिल ऑर्डर में कप्‍तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर ऋषभ पंत का चयन किया।

ऑलराउंडर्स के रूप में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या (गेंदबाजी फिटनेस के आधार पर) टीम में गहराई प्रदान करेंगे। अपने यूट्यूब चैनल पर दासगुप्‍ता ने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ेगा कि रोहित शर्मा के साथ राहुल या किशन में से कोई भी पारी की शुरूआत करे। विराट कोहली नंबर-3, सूर्या नंबर-4, ऋषभ नंबर-5, जडेजा नंबर-6 और हार्दिक नंबर-7 पर होंगे, लेकिन उन्‍हें गेंदबाजी करने की जरूरत है। यह मेरा सबसे बड़ा सवाल है क्‍या हार्दिक गेंदबाजी करेंगे? मगर उम्‍मीद करता हूं कि वो गेंदबाजी करें।'

राहुल ओपनिंग के लिए पहली पसंद होंगे, जिन्‍होंने आईपीएल 2021 में अब तक ऑरेंज कैप अपने नाम की है। किशन को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में चुना गया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज लगभग टीम से बाहर होने की कगार पर थे, लेकिन आखिरी दो मैचों में बेहतरीन पारियां खेलकर उन्‍होंने अपना दावा पुख्‍ता किया है।

गेंदबाजी आक्रमण के लिए दीप दासगुप्‍ता ने जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा किया है। उन्‍होंने भुवनेश्‍वर कुमार पर मोहम्‍मद शमी को तरजीह दी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी स्‍थान को खाली रखा है, जिसमें वो पिच को देखकर खिलाड़ी रखना पसंद करेंगे।

भुवी पर दासगुप्‍ता ने शमी को दी तरजीह

दीप दासगुप्‍ता ने कहा, 'इस समय तो आठ और नौ नंबर पर बुमराह व शमी को रखूंगा। भुवी उतनी अच्‍छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती नंबर-10। 11वें नंबर के लिए तेज गेंदबाज या फिर स्पिनर, वो पिच पर निर्भर करेगा। हमारे पास पहले ही वरुण चक्रवर्ती और जडेजा हैं। अगर पिच इसी तरह धीमी रही और स्पिनर्स को मदद करेगी तो लेग स्पिनर या एक और तेज गेंदबाज को खिलाया जा सकता है।'

बुमराह और शमी के अलावा भुवनेश्‍वर कुमार ही तीसरे तेज गेंदबाज के विकल्‍प के रूप में मौजूद हैं। शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर रिजर्व में हैं। वहीं 15 सदस्‍यीय टीम में राहुल चाहर लेग स्पिनर के रूप में शामिल हैं। हालांकि, आईपीएल में खराब प्रदर्शन के कारण उनकी जगह खतरे में हैं।

दीप दासगुप्‍ता द्वारा पाकिस्‍तान के खिलाफ चुनी गई भारत की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:

केएल राहुल/इशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्‍तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, (नंबर-11 पिच के मुताबिक चयन)।

Quick Links

Edited by Vivek Goel