मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स के जीतने की उम्मीद जताई

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल में खिताबी जीत की संभावनाएं मोहम्मद कैफ ने जताई है। मोहम्मद कैफ दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच हैं और उन्होंने कहा कि हमारी टीम में इस बार कुछ अनुभवी खिलाड़ी आए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल से सुधार किया है इसलिए इस बार यह टीम खिताबी जीत हासिल कर सकती है।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि हमारी टीम में इस बार कुछ ऐसे अनुबंध हुए हैं जिससे टीम के जीतने की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम कम्प्लीट है और पिछले सीजन की तुलना में सुधार भी किया है। शिमरोन हेटमायर, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और एलेक्स कैरी जैसे खिलाड़ियों को टीम से हमने जोड़ा है। उन्होंने कहा कि हम काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें:2 बल्लेबाज जो आईपीएल मैच में नाबाद 99 रन बनाकर लौटे

दिल्ली कैपिटल्स कभी नहीं जीती है

आईपीएल को एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन पहले दिल्ली डेयरडेविल्स और नाम बदलने के बाद हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम को खिताबी जीत का मौका कभी नहीं मिला। इस बार उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है और रिकी पोंटिंग टीम के कोच हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह टीम भी अन्य टीमों को कड़ी टक्कर देगी।

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

मोहम्मद कैफ ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में धाकड़ नाम होने के कारण जीतने की दावेदारी की बात कही। उन्होंने कहा कि कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स में हैं। इसके अलावा एनरिक नॉर्टजे भी उनकी टीम में हैं। संतुलित टीम नजर आने के कारण मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स की खिताबी जीत की प्रबल संभावनाएं बताई।

आईपीएल का आगाज अगले महीने की 19 तारीख को होना है। टीमें पहले ही वहां पहुँच गई हैं और कोरोना वायरस के कारण सभीनियमों का पालन करते हुए टूर्नामेंट खेला जाएगा। खिलाड़ी बायो सिक्योर्ड बबल में आईपीएल मुकाबले खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma