Hindi Cricket News: कैरेबियन प्रीमियर लीग में शामिल होने को लेकर दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई से बिना शर्त मांगी माफी

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से बिना शर्त माफी मांग ली है। उन्होंने यह माफी कैरेबियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के ओपनिंग मैच के दौरान टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने को लेकर मांगी है। गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक के ऐसा करने पर बीसीसीआई की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

वहीं बीसीसीआई की ओर से भेजे गए इस नोटिस के जवाब में दिनेश कार्तिक ने 6 सितम्बर को अपनी सफाई पेश करते हुए एक ईमेल भेजा और कहा है कि वह आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के नवनियुक्त मुख्य कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम के निमंत्रण पर वहां गए थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "सबसे पहले मैं बताना चाहता हूं कि मैंने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स में किसी भी तरह से भाग नहीं लिया है।"

दिनेश कार्तिक ने यह भी कहा, "मैं बिना बताए की गई इस यात्रा के लिए बीसीसीआई से बिना शर्त माफी भी मांगता हूं।" गौरतलब है कि कार्तिक को बीसीसीआई की ओर से जो नोटिस भेजा गया था, उसमें कहा गया था कि उन्होंने अपने राष्ट्रीय अनुबंध का उल्लंघन किया है। वहीं इस पर बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी की ओर से यह भी कहा गया था कि उनका राष्ट्रीय अनुबंध क्यों रद्द नहीं किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कैरेबियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग मैच में शामिल होने पर दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई ने भेजा नोटिस

दिनेश कार्तिक 1 से 9 सितंबर तक वहां मौजूद रहेंगे। इस अवधि के दौरान ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को अपने शुरुआती तीन मैच खेलने थे। हालांकि बीसीसीआई की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के बाद कार्तिक ने कहा है कि वह अब टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में नहीं बैठेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links