Hindi Cricket News: दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए फाफ डू प्लेसी, डेल स्टेन भी हुए सम्मानित 

Ankit
फाफ डू प्लेसी को दक्षिण अफ्रीका का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया हैं
फाफ डू प्लेसी को दक्षिण अफ्रीका का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया हैं

शनिवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने प्रिटोरिया में आयोजित एक समारोह में अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रोटियाज कप्तान फाफ डू प्लेसी को दक्षिण अफ्रीका का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया हैं। इसके अलावा डू प्लेसी को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला है। दूसरी तरफ महिला टीम की कप्तान डेन वान निकर्क को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए 'टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना गया है। दूसरी तरफ धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड मिलर को 'टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। वहीं गेंदबाजी में कगिसो रबाडा को 'फैन्स प्लेयर ऑफ द ईयर' सम्मान मिला है । रबाडा दर्शकों की पहली पसंद बने हैं।

पिछले वर्ष अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले रसी वैन डर डुसेन को इंटरनेशनल 'न्यूकमर ऑफ द ईयर' पुरस्कार दिया गया। उन्होंने पदार्पण के बाद से वनडे में 73.77 और टी20 में 36.14 की औसत से रन बनाए हैं। यह पुरस्कार नये खिलाड़ी को दिया जाता है। डर डुसेन ने विश्व कप में भी अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है।

यह भी पढ़ें:बीसीसीआई के पास भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आये-रिपोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने वर्नन फिलेंडर को 'डिलीवरी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार दिया। उन्होंने घरेलू सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान के अज़हर अली को शानदार ढंग से आउट किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन को 'स्ट्रीटवाइस अवॉर्ड' से नवाज़ा गया। 36 वर्षीय डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 439 विकेट अपने नाम किये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता