"भारत को हराने के लिए इंग्लैंड को असाधारण खेल दिखाना होगा" - दिग्गज खिलाड़ी की दूसरे वनडे मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड की टीम का पहले वनडे में बहुत ही साधारण प्रदर्शन रहा था
इंग्लैंड की टीम का पहले वनडे में बहुत ही साधारण प्रदर्शन रहा था

इंग्लैंड और भारत के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (ENG vs IND) का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जायेगा। इस मुकाबले को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने भारतीय टीम को जीत का दावेदार बताया है।

भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को पहले 110 के मामूली स्कोर पर समेट दिया था और फिर बिना कोई विकेट गंवाए 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

आरपी के मुताबिक भारत ने पहले मुकाबले में सब कुछ सही किया था। क्रिकबज पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि वे जीतेंगे, पिछले मैच से काफी सकारात्मकता थी, उन्होंने अपने सभी बॉक्स टिक कर दिए। भारत को हराने के लिए इंग्लैंड को असाधारण क्रिकेट खेलना होगा।

भारत के लिए पिछले मुकाबले में उनके तेज गेंदबाजों ने बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की थी। जसप्रीत बुमराह ने छह, मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट हासिल किया था। इस मुकाबले के लिए भारत उसी टीम के साथ उतर सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली अभी भी अपनी ग्रोइन इंजरी से नहीं उबरे हैं। इसी वजह से उनकी गैरमौजूदगी में टीम शायद कोई भी बदलाव न करे।

विराट कोहली के उपलब्ध होने पर श्रेयस अय्यर को बाहर किया जाए - आरपी सिंह

हालाँकि, विराट कोहली के फिट होने की स्थिति में पूर्व तेज गेंदबाज ने श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI से बाहर करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा,

श्रेयस अय्यर को कोहली के लिए रास्ता बनाना चाहिए, यदि वह उपलब्ध हैं। सूर्यकुमार यादव इस समय काफी अच्छे टच में दिख रहे हैं और उनकी फॉर्म में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

श्रेयस अय्यर को लगातार छोटी गेंदों से दिक्कत हो रही है और इसी कमजोरी का विपक्षी तेज गेंदबाज फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें दूसरे वनडे मुकाबले में मौका मिलता है, तो मौके को भुनाने का प्रयास करना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar