इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान

इंग्लैंड की टीम आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी सीरीज
इंग्लैंड की टीम आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों और तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह सीरीज 5 अगस्त से 1 सितंबर तक खेली जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ भी 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी, जोकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाली है। सीरीज की शुरुआत 5 अगस्त से मैनचेस्टर में होगी, इसके बाद 13 अगस्त से दूसरा और 21 अगस्त से तीसरा टेस्ट साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसके बाद 28 अगस्त, 30 अगस्त और 1 सितंबर को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह तीनों ही मुकाबले मैनचेस्टर में खेले जाएंगे।

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज की शुरुआत 30 जुलाई को होगी। इसके बाद 1 और 4 अगस्त को सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा। यह तीनों ही मुकाबले साउथैम्पटन में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट की पहली पारी में किए गए प्रदर्शन पर नजर

गौर करने वाली बात यह है कि इंग्लैंड की टीम 4 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में तीसरा वनडे खेलने वाली है और 5 अगस्त से टीम को मैनचेस्टर में पहला टेस्ट खेलना है। इसी वजह से हो सकता है कि इंग्लैंड की दो बिल्कुल अलग टीमें इन दोनों ही मुकाबले में खेलती हुई नजर आए।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही किसी भी प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुई है। हालांकि 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है और इसी सीरीज के जरिए क्रिकेट की भी वापसी होने वाली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैच ही खेलने वाली है।

इंग्लैंड का आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:

इंग्लैंड vs आयरलैंड (वनडे सीरीज)

1- पहला वनडे- 30 जुलाई (साउथैम्पटन)

2- दूसरा वनडे- 1 अगस्त (साउथैम्पटन)

3- तीसरा वनडे- 4 अगस्त (साउथैम्पटन)

इंग्लैंड vs पाकिस्तान (टेस्ट और टी20 सीरीज)

1- पहला टेस्ट- 5-9 अगस्त (मैनचेस्टर)

2- दूसरा टेस्ट- 13-17 अगस्त (साउथैम्पटन)

3- तीसरा टेस्ट- 21-25 अगस्त (साउथैम्पटन)

1- पहला टी20 -28 अगस्त (मैनचेस्टर)

2- दूसरा टी20- 30 अगस्त (मैनचेस्टर)

3- तीसरा टी20- 1 सितंबर (मैनचेस्टर)

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी द्वारा वनडे में खेली गई 3 जबरदस्त पारियां जिसके बावजूद भारत को मिली हार

Quick Links