इंग्लैंड महिला टीम ने डर्बी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 47 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए, जवाब में कैरेबियाई टीम 8 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। सारा ग्लेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन (49* रन एवं 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वेस्टइंडीज की कप्तान स्टैफनी टेलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने 3.5 ओवर में 34 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज ने 45 रन तक 3 विकेट चटका दिए। टैमी ब्यूमोंट ने 15 गेंद पर 21 रन बनाए और डेनियल व्याट ने 14 गेंद पर 14 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: 3 रिकॉर्ड जो के एल राहुल ने अपनी 132 रनों की धुआंधार पारी के दौरान बनाए
सारा ग्लेन ने इंग्लैंड के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली
मिडिल ऑर्डर में एलन जोन्स ने 25 और कप्तान हीथर नाइट ने 17 रन बनाए। निचले क्रम में कैथरिन ब्रन्ट ने 14 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड को एक अच्छे स्कोर तक सारा ग्लेन ने पहुंचाया। उन्होंने आखिर के कुछ ओवरों में 19 गेंद पर 4 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने महज 11 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद डींड्रा डॉटिन और कप्तान स्टैफनी टेलर ने दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। डॉटिन ने 40 गेंद पर 38 रन बनाए और टेलर ने 28 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। सारा ग्लेन ने गेंदबाजी में भी 24 रन देकर 2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब 2-0 से आगे हो चुकी है। पहला मुकाबला भी उन्होंने अपने नाम किया था।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड - 151/8
वेस्टइंडीज - 104/8
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो सनराइजर्स हैदराबाद के नए खिलाड़ी जेसन होल्डर के बारे में आपको जाननी चाहिए