इयोन मॉर्गन ने कहा - खेल कोरोना वायरस से उबारने में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

Eoin Morgan Image
Eoin Morgan Image

कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में अभी तक 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस वायरस के कारण सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द किए जा चुके हैं। ऐसे में खिलाड़ी अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस बीच कहा है कि खेल के जरिए कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरने में मदद मिल सकती है।

आईसीसी की मानें तो इयोन मॉर्गन ने ,'खेल दुनिया को आगे बढ़ाने और लोगों का चीजों के प्रति नजरिया बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।'' इयोन मोर्गन ने आगे कहा,'अलग-थलग रहने से दिमाग निष्क्रिय हो जाता है। खेलों से दिमाग को सक्रिय बनाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है यह महत्वपूर्ण कदम होगा। जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आती इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर इंतजार करने के लिये तैयार हैं और इस संकट से पार पाने के लिये जो भी संभव हो वह वो कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की फोटो, लिखा- हमारी मुस्कुराहट नकली लेकिन हम नहीं

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है, क्योंकि इसकी अभी तक कोई दवाई नहीं बन पाई है। वहीं कई खिलाड़ी सामने आए हैं और वो इस वायरस के खिलाफ जंग में अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं। इस पर इयोन मोर्गन ने कहा,'निश्चित तौर पर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। वास्तविकता यह है कि जब तक इस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो जाता है, हम खेलने के बारे में नहीं सोच सकते हैं। क्रिकेटर और अन्य खिलाड़ी इस घातक वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।'

कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 28 मई तक के लिए सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में गर्मियों में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ जो सीरीज खेलनी है इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma