आईपीएल 2022 के दौरान फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली से बेहतर कप्तानी की, पूर्व क्रिकेटर का बयान

Nitesh
आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है (Photo Credit - IPLT20)
आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने आईपीएल 2022 (IPL) में फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि फाफ डू प्लेसी ने इस सीजन बेहतरीन कप्तानी की और वो विराट कोहली से ज्यादा अच्छे लीडर दिखे।

फाफ डू प्लेसी को आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने 7 करोड़ की रकम में खरीदा था। इसके बाद डू प्लेसी को विराट कोहली की जगह आरसीबी का कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम टाइटल जीतने से एक बार फिर चूक गई। हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम की तरफ से इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए।

फाफ डू प्लेसी बेहतर लीडर साबित हुए - संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर के मुताबिक फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली से बेहतर लीडर साबित हुए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "आरसीबी का सीजन थोड़ा बेहतर रहा। उनके साथ कुछ अच्छी चीजें हुईं। विराट कोहली से बेहतर लीडर फाफ डू प्लेसी दिखे, हालांकि उनसे इससे ज्यादा की उम्मीद है। टूर्नामेंट में इतनी दूर तक आने के बाद उन्हें खिताब जीतना चाहिए था।"

मांजरेकर ने आगे कहा "गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय फाफ डू प्लेसी को मिलना चाहिए। इस मामले में उनकी कप्तानी शानदार रही। ज्यादातर मौकों पर उन्होंने सही फैसले लिए। उन्हें बल्ले के साथ अपने सीजन की शुरूआत शानदार तरीके से की थी लेकिन बीच में उनका फॉर्म वैसा नहीं रहा। इसके बावजूद मेरा मानना है कि अगले सीजन उन्हें ही टीम का कप्तान होना चाहिए।"

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हार के साथ ही आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई और उनका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। टीम का इंतजार अब और बढ़ गया है।

Quick Links

Edited by Nitesh