Hindi Cricket News: फाफ डू प्लेसी ने भारतीय टेस्ट दौरे को सबसे कठिन दौरा बताया

Ankit
फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी का मानना है कि भारतीय टेस्ट दौरा, उनके लिए सबसे कठिन दौरा रहने वाला है। डू प्लेसी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी टीम, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत भारतीय दौरे से करेगी। दक्षिण अफ्रीका 15 सितंबर को भारत के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलेगा जबकि टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी।

दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डू प्लेसी ने भारतीय दौरे को लेकर कहा, “कोई भी टीम कहेगी कि एक कैलेंडर वर्ष में भारतीय टेस्ट दौरा शायद सबसे चुनौतीपूर्ण दौरा होगा। यह हमारे लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की कठिन शुरुआत है। सभी को भारत में आखिरकार खेलना होगा इसीलिए हमें भी वहां शुरुआत करनी है। हम आगामी दौरे के लिए तत्पर हैं।"

यह भी पढ़ें :विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेटरों को मिलाकर बनाई कबड्डी टीम

प्रोटियाज कप्तान डू प्लेसी ने अपनी टीम को परिपक्व और अनुभवी टीम बताया। डू प्लेसी ने कहा,"हम एक परिपक्व और अनुभवी टेस्ट टीम हैं । मौजूदा समय में हमारी टीम में अच्छे अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी और दो से तीन युवा खिलाड़ी शामिल हैं।"

डू प्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट को खेल का सबसे अच्छा प्रारूप बताया है। डू प्लेसी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट वास्तव में सबसे अच्छा है। तीनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ी अभी भी आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे बेहतर प्रारूप है। मुझे लगता है कि प्रशंसक भी यही देखते हैं। टेस्ट क्रिकेट अभी भी सर्वोत्तम है। ”

भारतीय टेस्ट टीम ने पिछले कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका तीसरे पायदान पर है। आईसीसी ने सोमवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की आधिकारिक घोषणा की है। इस चैम्पियनशिप में टेस्ट की श्रेष्ठ नौ टीमें हिस्सा लेंगी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma