भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके काफी प्रसिद्धि हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का बल्ला नहीं चला, लेकिन उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से सभी को काफी प्रभावित किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत कोहली के काफी महत्वपूर्ण रही, लेकिन सीरीज के बाद मैदान के बाहर उनकी टिप्पणियों ने कई मौजूदा और वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान आकर्षित किया है, जिन्होंने अपने विचार प्रकट किये हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एड कोवान ने भारत के खिलाफ 2011 बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक पुरानी घटना को याद किया जब उनका विवाद कोहली से हुआ था। 34 वर्षीय कोवान ने दावा किया कि भारतीय कप्तान ने उन्हें इस हद तक उकसा दिया था कि वह कोहली को स्टंप से मारने का मन बना चुके थे। फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कोवान ने कहा, 'उस सीरीज के दौरान मैं काफी परेशान था और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो सहनीय नहीं था। एक निजी मामला जो कि काफी संवेदनशील था। काफी असहनीय था। मगर विराट ने इसे महसूस नहीं किया और अपनी सीमाओं को पार करते गए। अंपायर ने बीच में आकर विराट को चेतावनी दी, तब जाकर कोहली ने मुझसे माफ़ी मांगी। मगर एक ऐसा पल आया जब मेरा मन स्टंप उठाकर उन्हें मारने का हुआ।' जब कोवान ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू किया तब वह पारिवारिक चिंताओं से घिरे हुए थे। एड का परिवार मुश्किल में था क्योंकि उनकी मां की स्थिति स्थायी नहीं थी। मां की तबीयत ख़राब होने की वजह से पूरा परिवार हिला हुआ था, लेकिन अपने सबसे बड़ी शक्ति मां को मानने वाले कोवान ने मैदान में भावनाओं के सहारे उतरने का फैसला किया। क्रिकेटर्स को कई बार टेस्ट के दौरान एक-दूसरे से उलझते हुए देखा गया है। विशेषकर टेस्ट में जहां 5 दिवसीय युद्ध में जीत दिमाग वालों की भी होती है। जो भी टीम टेस्ट खेलने में शामिल होती है वह विरोधी टीम को काफी परेशान करने पर अमादा होती है। 28 वर्षीय कोहली अब काफी परिपक्व और जिम्मेदार हो गए हैं जबकि उस समय वह 22 वर्षीय थे। तब वह काफी आक्रामक थे और खिलाड़ियों के साथ विवाद में लिप्त पाए जाते थे। कोवान भारतीय कप्तान की एक खिलाड़ी के रूप में काफी इज्जत करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कोहली की क्रिकेट का बड़ा फैन हूं। मुझे गलत मत समझिएगा, लेकिन वह बेमिसाल क्रिकेटर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुछ गलत किया जब अंपायर को बीच में आना पड़ा और मामला सुलझाना पड़ा।